Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:50 IST, September 21st 2024

भूपेंद्र हुड्डा को बेटे के अलावा कोई और दिखाई नहीं देता, परिवारवाद में फंसी कांग्रेस-CM सैनी का हमला

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं।

Reported by: Deepak Gupta
Haryana CM Nayab Singh Saini | Image: Facebook

Haryana Assembly Elections: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं। शनिवार 21 सितंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जहां भी हम जा रहे हैं हमें लोगों का प्यार मिल रहा है, लोगों ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का फैसला किया है।

वहीं कांग्रेस ( Congress ) पर तंज करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा (Bhupendra Hooda) को अपने बेटे के अलावा कोई और दिखाई नहीं देता, वह उससे आगे नहीं सोच सकते, वह परिवारवाद में फंस गए हैं। कांग्रेस पार्टी परिवारवाद में फंस गई है, इससे न केवल देश बल्कि मानवता को भी नुकसान पहुंच रहा है।

कांग्रेस के बहकावे में न आए जनता- सीएम सैनी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोर्ट की टिप्पणी थी ये लाला की दुकान है, ये नौकरी को बेचना चाहते हैं, गरीब को नौकरी से दूर करना चाहते हैं जो सिस्टम 2014 से पहले था वही लाना चाहते हैं। मैं हरियाणा की जनता से अनुरोध करता हूं इनके बहकावे ना आए। हमने हमारे संकल्प पत्र को पूरा किया। हम बड़े मार्जिन से तीसरी बार सरकार बना रहे हैं।  

हरियाणा में 5 अक्टूबर को 90 सीटों पर वोटिंग

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि राज्य में एक चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग (Voting) होगी वहीं 8 अक्टूबर को मतगणना (Counting) होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 73 जनरल, ST-0 और SC- 17 हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़, महिला मतदाताओं की संख्या 0.95 करोड़ है।

कुल 22 जिले

  • हरियाणा- 90 सीट
  • सामान्य सीट- 73
  • SC- 17
  • ST-0

हरियाणा में 2.01 करोड़ वोटर्स

  • पुरुष मतदाता- 1.06 करोड़
  • महिला मतदाता- 0.95 करोड़
  • फर्स्ट टाइम वोटर्स- 4.52 लाख (18-19 साल उम्र)
  • युवा वोटर्स- 40.95 लाख (20-29 साल उम्र)

पोलिंग स्टेशन- 20629

  • नंबर ऑफ लोकेशन- 10495
  • शहरी- 7132
  • ग्रामीण- 13497
  • 125 पोलिंग बूथ- महिलाएं संभालेंगी। 150 मॉडल पोलिंग बूथ होंगे।

3 नवंबर को समाप्त होगा 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल

पिछली बार 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में 21 अक्टूबर 2019 को चुनाव हुए थे, जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को हुई थी। 27 सितंबर को चुनाव आयोग ने नोटिफेशन जारी किया था। सत्ताधारी बीजेपी 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, उसे पूर्ण बहुमत नहीं मिला। कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं। दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी को 10, हरियाणा लोकहित पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल के खाते में एक-एक सीट आई। 7 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की थी। बहुमत नहीं मिलने पर बीजेपी ने दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।

इसे भी पढ़ें: कुमारी शैलजा को BJP में आने का खुला ऑफर, हरियाणा में आया सियासी भूचाल

अपडेटेड 18:50 IST, September 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: