पब्लिश्ड 09:47 IST, January 17th 2025
फ्री बिजली-पानी-पढ़ाई, गरीब के साथ मंदिर-गुरुद्वारे को तोहफा, महिलाओं पर प्रमुखता...BJP के संकल्प पत्र में क्या, आज ऐलान संभव
दिल्ली में बीजेपी शुक्रवार को जनता के लिए अपना पिटारा खोल सकती है। सूत्र बताते हैं कि संकल्प पत्र में बीजेपी महिला, युवा और गरीब तबके को प्रमुखता देगी।
- चुनाव
- 3 min read
Delhi Election: दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता में अब ज्यादा दिन नहीं हैं। इसी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी भी अपने चाल चलने में ज्यादा देर नहीं दिखा रही है। मसलन बीजेपी शुक्रवार को दिल्ली की जनता के लिए अपना पिटारा खोल सकती है। सूत्र बता रहे हैं कि शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी दिल्ली चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर सकती है।
भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं। वो इसलिए कि बीजेपी इस मास्टरस्ट्रोक के जरिए आम आदमी पार्टी की घोषणाओं का तोड़ निकालेगी। सूत्र बताते हैं कि बीजेपी अपने संकल्प पत्र के जरिए आम आदमी पार्टी की काट लाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 2 बजे दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करेंगे।
बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या-क्या होगा?
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के संकल्प पत्र में महिला, युवा और दिल्ली के गरीब तबके पर प्रमुखता से ध्यान दिया गया है। दिल्ली के गरीब परिवारों के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली, मंदिरों, गुरुद्वारों के लिए 500 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा की जा सकती है तो वहीं महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना, जिसे महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं। बीजेपी अपने संकल्प पत्र में बिजली, पानी और पढ़ाई के अलावा छात्रों के किए अलग से फ्री बस सेवा का भी ऐलान कर सकती है। इसके अलावा बुजुर्गों के लिए पेंशन का वादा किया जा सकता है।
दिल्ली के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान है। दिल्ली के भीतर एंटी इनकंबेंसी जैसी चुनौतियों के साथ आम आदमी पार्टी को दिल्ली में सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद है, लेकिन सामने से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस भी उसे कांटे टक्कर दे रही हैं। AAP की झाड़ू को बिखेरकर इस बार बीजेपी अपना 27 साल का सूखा खत्म करने की कोशिश में है, जबकि कांग्रेस दिल्ली में आम आदमी पार्टी से 11 साल पुरानी हार का बदला लेने का भरकस प्रयास कर रही है।
दिल्ली के लिए कांग्रेस की गारंटी
प्यारी दीदी योजना: महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये
जीवन रक्षा योजना: 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
युवा उड़ान योजना: युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप, हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपये
फ्री बिजली योजना: 300 यूनिट बिजली फ्री
महंगाई मुक्ति योजना: 500 रुपये में गैस सिलेंडर। राशन किट (5 किलो चावल, 2 किलो चीनी, 1 लीटर तेल, 6 किलो दाल, 250 ग्राम चाय पत्ती) फ्री
दिल्ली के लिए केजरीवाल के वादे
महिला सम्मान योजना: महिलाओं को 2100 रुपये प्रति महीना
संजीवनी स्कीम: 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज
दिल्ली के ऑटो वालों को 10 लाख रुपये का बीमा
पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना: मंदिर के पुजारियों, गुरुद्वारे के ग्रंथियों को 18 हजार वेतन
20 हजार लीटर तक फ्री पानी
बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थ यात्रा स्कीम
महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा
200 यूनिट तक फ्री बिजली बरकरार रखने का वादा
अपडेटेड 09:47 IST, January 17th 2025