Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:33 IST, January 26th 2025

स्मृति ईरानी ने ओखला में भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार किया, ‘आप’ पर साधा निशाना

भाजपा की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को ओखला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से पांच फरवरी को होने वाले चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार मनीष चौधरी को वोट देने का आग्रह किया।

Smriti Irani | Image: PTI

भाजपा की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को ओखला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से पांच फरवरी को होने वाले चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार मनीष चौधरी को वोट देने का आग्रह किया।ईरानी ने बड़ी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से पांच फरवरी को वोटिंग मशीन पर 'कमल' के निशान वाला बटन दबाने का आह्वान किया। ईरानी ने दिल्ली के निवासियों से किए गए प्रमुख वादों को पूरा करने में विफल रहने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना की।

उन्होंने ‘आप’ पर स्वच्छ पेयजल और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा जैसी बुनियादी सेवाएं प्रदान न करने का आरोप लगाया और कहा कि ये उनके चुनावी वादों का मुख्य हिस्सा थे। ईरानी ने कहा, “आप ने दिल्ली के लोगों से स्वच्छ पानी और अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं का वादा किया था, लेकिन ये वादे अधूरे रह गए।” उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोग इससे बेहतर के हकदार हैं और अब बदलाव करने का समय आ गया है।”

अपडेटेड 21:33 IST, January 26th 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: