Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:53 IST, January 26th 2025

दिल्‍ली में बनी AAP की सरकार तो कौन होगा डिप्‍टी CM, जनता के बीच अरविंद केजरीवाल ने बता दिया नाम

दिल्‍ली के जंगपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया

Arvind Kejriwal | Image: Facebook

Delhi Assembly Election 2025: दिल्‍ली के जंगपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि नई सरकार में मनीष सिसोदिया दिल्ली के उपमुख्यमंत्री होंगे। जंगपुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर कोई कह रहा है कि दिल्ली में आप की सरकार बनेगी।

आपको बता दें कि नीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। इससे पहले वो पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते थे, लेकिन इस बार पार्टी ने इस सीट से अवध ओझा को मैदान में उतारा है। अवध ओझा पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और हाल ही में वो आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।

स्‍कूल मॉडल पर बीजेपी को केजरीवाल ने घेरा

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मनीष सिसोदिया और मैंने पूरी रात बैठकर स्कूलों को लेकर तैयारी की। आज उनके 20 राज्यों में दिल्ली जैसा स्कूल नहीं है। अगर वे आएंगे तो स्कूल की सारी जमीन अडानी को दे देंगे। अगर स्कूल बंद करने हैं तो कमल पर वोट देना।” इस बीच, जंगपुरा विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, “अगर मैं विधायक बना तो अरविंद केजरीवाल के साथ कैबिनेट सदस्य और उपमुख्यमंत्री के तौर पर बैठूंगा।

सिर्फ मैं ही नहीं, जंगपुरा के लोग उपमुख्यमंत्री बनेंगे, क्योंकि जंगपुरा के किसी भी व्यक्ति का किसी भी सरकारी दफ्तर में किया गया फोन किसी भी काम के लिए काफी होगा। किसी भी सरकारी कर्मचारी की हिम्मत नहीं होगी कि वह उपमुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के किसी व्यक्ति का फोन न उठाए।”

आम आदमी पार्टी कल जारी कर सकती है मैनिफेस्टो

सूत्रों ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी कल यानी सोमवार को दोपहर 12 बजे अपने मैनिफेस्ट जारी कर सकती है। यह मैनिफेस्ट पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में करेंगे। हालांकि, पार्टी की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें- अस्‍पताल पहुंचते ही फौरन 25 लाख का मेडीक्लेम अप्रूवल, 4 दिन का बिल 36 लाख; सैफ अली खान पर हमले में अब नया टर्न

अपडेटेड 21:53 IST, January 26th 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: