Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:49 IST, January 26th 2025

भाजपा ने 2020 में जीती सभी सीटों को नरक बना दिया है: अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि उसने दिल्ली में उनके 10 साल के कार्यकाल के दौरान शहर में विकास कार्यों में बाधा डाली।

AAP chief Arvind Kejriwal | Image: ANI

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि उसने दिल्ली में उनके 10 साल के कार्यकाल के दौरान शहर में विकास कार्यों में बाधा डाली और जिन निर्वाचन क्षेत्रों में उसने जीत दर्ज की, उन्हें ‘नरक’ बना दिया।

केजरीवाल ने यह टिप्पणी पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया के पक्ष में प्रचार करते हुए जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा में की।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘पिछली बार भाजपा ने आठ विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने क्षेत्रों में कोई काम नहीं होने दिया। उन आठों विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्र को नरक बना दिया। आप लोगों को भूलकर भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए।’’

उन्होंने मतदाताओं से सिसोदिया को विधायक चुनने की अपील करते हुए कहा कि उन्होंने और पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने मिलकर सरकारी स्कूलों को उनके बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बेहतरीन बनाया।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अब भाजपा वाले कह रहे हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे यहां भी सभी सरकारी स्कूल बंद कर देंगे। आपको किसे चुनना है - आप को, जो सरकारी स्कूल बनाती है या भाजपा, जो उन्हें बंद करती है।’’

पटपड़गंज सीट छोड़कर जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे सिसोदिया ने चुनाव जीतने पर ‘परिवर्तनकारी’ शासन का वादा किया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं जंगपुरा से जीतता हूं तो यहां का हर भाई-बहन उपमुख्यमंत्री बनेगा। यहां के लोगों के काम को रोकने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता।’’

जंगपुरा सीट पर भाजपा ने तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस ने फरहाद सूरी को उम्मीदवार बनाया है। विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: दिल्‍ली में बनी सरकार तो कौन होगा डिप्‍टी CM, केजरीवाल ने बता दिया नाम

अपडेटेड 22:49 IST, January 26th 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: