Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:23 IST, February 27th 2024

यूपी के राज्यसभा चुनाव में सपा की करारी शिकस्त, BJP ने मारी बाजी; यहां जानिए किसे कितने वोट मिले

Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के आठवें प्रत्याशी संजय सेठ को सपा के विधायकों की क्रॉस वोटिंग का फायदा मिला।

Reported by: Ruchi Mehra
यूपी राज्यसभा चुनाव नतीजे | Image: PTI

Uttar Pradesh Rajya sabha Election Result: उत्तर प्रदेश में क्रॉस वोटिंग के चलते राज्यसभा चुनाव में बड़ा खेला हुआ। बीजेपी सभी 8 राज्यसभा उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं। वहीं राज्यसभा चुनाव के इन नतीजों से समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के आठवें प्रत्याशी संजय सेठ को सपा के विधायकों की क्रॉस वोटिंग का फायदा मिला। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव हुए थे। इन 10 में से 8 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया है, जबकि दो सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में गई हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के तीसरे प्रत्याशी आलोक रंजन हार गए हैं। बताया जा रहा हैं कि उन्हें केवल 16 वोट ही मिल पाए।

राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के सभी प्रत्याशियों सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और आगरा के मेयर नवीन जैन की जीत हुई। वहीं समाजवादी पार्टी से जया बच्चन और रामजीलाल सुमन के भी राज्यसभा चुनाव में विजय हो गए हैं।

सपा के 7 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग

यूपी के राज्यसभा चुनाव में जमकर क्रॉस वोटिंग हुई। समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया। राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य ने एनडीए के समर्थन में वोट दिया।

किसे मिले कितने वोट?

अमरपाल मौर्य- 38 वोट
RPN सिंह- 37 वोट
साधना सिंह- 38 वोट
संजय सेठ- 29 वोट
संगीता बलवंत बिंद- 38 वोट
सुधांशु त्रिवेदी- 38 वोट
तेज वीर सिंह- 38 वोट
नवीन जैन- 38 वोट
जया बच्चन- 41 वोट
राम जी लाल सुमन- 40 वोट
आलोक रंजन- 19 वोट

बता दें कि उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव ने नामांकन के आखिरी दिन रोचक मोड़ ले लिया था। पहले तो दस सीटों पर BJP ने सात और सपा के तीन प्रत्याशी ही मैदान में उतारे थे। वहीं, नामांकन के अंतिम दिन BJP ने अपना आठवां प्रत्याशी उतारकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया।

यह भी पढ़ें: UP : राज्यसभा चुनावों में बीजेपी का बंपर जीत, सुधांशु त्रिवेदी सहित सभी 8 उम्मीदवार जीते

 


 

Updated 22:54 IST, February 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.