Published 18:38 IST, September 16th 2024

BUSINESS: अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में जोरदार तेजी

सोमवार को अदाणी पावर के शेयर में लगभग पांच प्रतिशत की तेजी आई।

Adani Green | Image: Adani Green
Advertisement

अदाणी समूह को महाराष्ट्र में दीर्घावधि के लिए 6,600 मेगावाट की नवीकरणीय और ताप बिजली आपूर्ति का ठेका मिलने के बाद सोमवार को अदाणी पावर के शेयर में लगभग पांच प्रतिशत की तेजी आई। इस ठेके के लिए समूह की 4.08 रुपये प्रति यूनिट की बोली ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टोरेंट पावर जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया।

बीएसई पर अदाणी पावर का शेयर 5.12 प्रतिशत बढ़कर 666 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में इसने 7.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 681.30 के स्तर को छुआ। एनएसई पर कंपनी का शेयर 5.12 प्रतिशत बढ़कर 668 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 7.59 प्रतिशत बढ़कर 681.55 रुपये पर पहुंच गया था।

Advertisement

अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर भी बीएसई पर 7.67 प्रतिशत बढ़कर 1,925 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर इसका भाव 7.59 प्रतिशत बढ़कर 1,924 रुपये रहा।

मामले की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि 25 वर्षों के लिए नवीकरणीय और तापीय ऊर्जा आपूर्ति के लिए अदाणी पावर की बोली उस दर से लगभग एक रुपये कम है, जिससे महाराष्ट्र इस समय बिजली खरीद रहा है। इससे राज्य की भविष्य की बिजली आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। आशय पत्र दिए जाने की तारीख से 48 महीनों में आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: JSW MG Motor 'एक्सेसिबल लग्जरी' खंड में उतरेगी

18:38 IST, September 16th 2024