Published 12:19 IST, October 14th 2024
सकारात्मक वैश्विक रुझानों के चलते शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी
Stock market: सकारात्मक वैश्विक रुझानों के चलते शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली।
- बिज़नेस न्यूज़
- 1 min read
Stock market: बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में खरीदारी तथा वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 460.38 अंक बढ़कर 81,841.74 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 138.80 अंक चढ़कर 25,103.05 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में प्रमुख रूप से लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और इन्फोसिस मुनाफे में रहीं।
वहीं घाटे में रहने वाली कंपनियों में एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड प्रमुख कंपनियां रहीं।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 4,162.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,730.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा।
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.09 प्रतिशत गिरकर 78.18 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
ये भी पढ़ें: South Africa में पिछली सदी के युद्धों में लड़ने वाले भारतीय सैनिकों की वीरता को किया गया याद
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:19 IST, October 14th 2024