Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:03 IST, December 27th 2024

बैंक, वाहन शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स 226 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत

बैंकों और वाहन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी आने से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

Sensex, Nifty | Image: BSE

बैंकों और वाहन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी आने से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 226 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी ने एक बार फिर 23,800 के स्तर को पार कर लिया। विश्लेषकों के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने और विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने के बीच निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से बाजार की तेजी एक दायरे में ही रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 226.59 अंक यानी 0.29 प्रतिशत चढ़कर 78,699.07 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 570.67 अंक उछलकर 79,043.15 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 63.20 अंक यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 23,813.40 पर पहुंच गया।

कौन उठा-कौन गिरा?

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की नई सरकार आने के पहले बाजारों में सतर्कता होने और किसी बड़े उत्प्रेरक के अभाव में कारोबारी धारणा पर असर देखा जा रहा है। इसमें रुपये की कीमत में लगातार हो रही गिरावट की भी अपनी भूमिका है।"

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया पिछले कुछ दिनों में भारी गिरावट के साथ 85.50 से भी नीचे पहुंच चुका है जो इसका अबतक का सबसे निचला स्तर है। छोटी कंपनियों का बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.28 प्रतिशत चढ़ गया जबकि मझोली कंपनियों के मिडकैप सूचकांक में 0.08 प्रतिशत की गिरावट रही।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, "डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी रहने से निवेशकों के बीच अनिश्चितता दिख रही है और विदेशी निवेशकों ने भी भारतीय शेयर बाजार को लेकर अपना रुख नरम नहीं किया है।" साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स में कुल 657.48 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई जबकि एनएसई निफ्टी 225.9 अंक यानी 0.95 प्रतिशत चढ़ गया।

एशिया के बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में जापान के निक्की और चीन के शंघाई कंपोजिट में तेजी रही जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी एवं हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही। यूरोप के अधिकांश बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को स्थिर रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत बढ़कर 73.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 2,376.67 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। सुस्त कारोबार में बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 0.39 अंक गिरकर 78,472.48 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 22.55 अंक बढ़कर 23,750.20 पर रहा था।

इसे भी पढ़ें: Bank Holiday 2025: जान लीजिए कब-कब रहेंगे बैंक बंद

अपडेटेड 18:03 IST, December 27th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: