Download the all-new Republic app:

Published 10:16 IST, June 7th 2024

रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की बढ़त के साथ 83.47 प्रति डॉलर पर

Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की बढ़त के साथ 83.47 प्रति डॉलर पर पहुंचा।

रुपया शुरुआती कारोबार | Image: PTI
Advertisement

Early Trade: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में छह पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.47 पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी पूंजी की निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण भारतीय मुद्रा पर दबाव पड़ा, हालांकि स्थानीय मुद्रा को सकारात्मक घरेलू शेयर बाजारों तथा विदेशों में अमेरिकी मुद्रा के नरम पड़ने से समर्थन मिला।

Advertisement

उन्होंने कहा कि निवेशक रिजर्व बैंक की दर-निर्धारण समिति के निर्णय से पहले सतर्क हैं।

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने बुधवार को अपना तीन दिवसीय विचार-विमर्श शुरू किया और शुक्रवार को परिणाम घोषित करेगी।

Advertisement

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.46 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद फिसलकर 83.47 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.53 पर बंद हुआ था।

Advertisement

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.07 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.98 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Advertisement

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 251.40 अंक की बढ़त के साथ 75,325.91 अंक पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 6,867.72 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

ये भी पढ़ें: Bael Juice: गर्मियों में क्यों पीना चाहिए बेल का जूस? यहां जानिए हैरान करने वाले फायदे

10:16 IST, June 7th 2024