Published 13:12 IST, September 16th 2024

Stock Market: शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 181 अंक चढ़ा

एनएसई निफ्टी 55.1 अंक चढ़कर 25,411.60 पर पहुंच गया। बाद में निफ्टी 89.2 अंक उछलकर 25,445.70 के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

Stock market (representative) | Image: Pixabay
Advertisement

Stock Market Update: विदेशी कोषों की लिवाली और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी लौटी और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 180.92 अंक चढ़कर 83,071.86 पर पहुंच गया।

एनएसई निफ्टी 55.1 अंक चढ़कर 25,411.60 पर पहुंच गया। बाद में निफ्टी 89.2 अंक उछलकर 25,445.70 के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

Advertisement

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टूब्रो और बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा तेजी रही।

दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लाल निशान में आ गए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,364.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Advertisement

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत बढ़कर 71.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani लोगों को देंगे दिवाली गिफ्ट! लॉन्च किया Jio AI Cloud, मिलेगा 100 GB फ्री स्टोरेज

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

13:12 IST, September 16th 2024