Published 12:31 IST, September 30th 2024
मनबा फाइनेंस का शेयर निर्गम मूल्य से 25 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध
Manba Finance: मनबा फाइनेंस का शेयर निर्गम मूल्य से 25 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध किया गया है।
Manba Finance: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मनबा फाइनेंस लिमिटेड का शेयर निर्गम मूल्य 120 रुपये से 25 प्रतिशत उछाल के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 25 प्रतिशत उछाल के साथ 150 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 31.20 प्रतिशत चढ़कर 157.45 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर कंपनी का शेयर 20.3 प्रतिशत के उछाल के साथ 145 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में शेयर 26.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 152.25 रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 791.02 करोड़ रुपये रहा।
मनबा फाइनेंस लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की बोली के तीसरे व अंतिम दिन गत बुधवार तक 223.12 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने 151 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 114-120 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।
मनबा फाइनेंस का आईपीओ पूर्णतः 1,25,70,000 करोड़ ताजा शेयर का निर्गम था।
कंपनी निर्गम से हासिल राशि का इस्तेमाल भावी पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, ऋण देने तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए करेगी।
Updated 12:31 IST, September 30th 2024