Download the all-new Republic app:

Published 13:28 IST, August 26th 2024

इंटरआर्क बिल्डिंग का शेयर निर्गम मूल्य से 44 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ सूचीबद्ध

Interarch Building: इंटरआर्क बिल्डिंग का शेयर निर्गम मूल्य से 44 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ सूचीबद्ध हुआ।

Follow: Google News Icon
×

Share


इंटरआर्क बिल्डिंग | Image: Facebook

Interarch Building: निर्माण समाधान प्रदाता इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का शेयर निर्गम मूल्य 900 रुपये से 44 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर 43.46 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ 1,291.20 रुपये सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 46.22 प्रतिशत बढ़कर 1,316 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर यह 44.33 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,299 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,031.80 करोड़ रुपये रहा।

इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत बुधवार को बोली के अंतिम दिन 93.46 गुना अभिदान मिला था।

आईपीओ 200 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और 44,47,630 शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था। इसका मूल्य दायरा 850-900 रुपये प्रति शेयर था।

नए निर्गम से प्राप्त पूंजी का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय, प्रणाली उन्नयन और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता: मायावती

Updated 13:54 IST, August 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.