Download the all-new Republic app:

Published 12:33 IST, March 26th 2024

Bank Holidays April: अप्रैल में 5 या 10 नहीं पूरे 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, अभी से निपटा लें सारे काम

Bank Holidays in April 2024: अप्रैल महीने में एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
अप्रैल 2024 में बैंक हॉलीडे लिस्ट | Image: Instagram
Advertisement

Bank Holidays in April 2024: मार्च का महीना खत्म होने में बस कुछ ही दिन का समय बाकी है। इस महीने के बाद अप्रैल महीने की शुरुआत होगी। हर महीने की शुरुआत से पहले लोग आने वाले महीने में पड़ने वाली बैंक की छुट्टियों की लिस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। जिस वजह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) हर महीने अपकमिंग मंथ की हॉलीडे लिस्ट जारी करता है।

ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रैल में पड़ने वाली बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday in April 2024) भी जारी कर दी है। जिसके अनुसार, अप्रैल के महीने में बैंक पूरे 14 दिन के लिए बंद रहेंगे। इसलिए अगर आप अप्रैल में बैंक का कोई काम निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको पहले इस महीने की हॉलीडे लिस्ट एक बार जरूर चेक कर लेनी चाहिए।

Advertisement

अप्रैल में 14 दिन रहेंगे बैंक बंद (Banks will remain closed for 14 days in April)

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, अप्रैल में बैंक कुल 14 दिनों तक बंद रहेंगे। यानी कि बैंकों में सिर्फ 16 दिन ही काम होगा। दरअसल, अप्रैल महीने में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण बैंक 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि किस दिन किस कारण से बैंक बंद रहेगा।

अप्रैल महीने में बैंक हॉलीडे की लिस्ट (Bank Holiday in April 2024)

  • 1 अप्रैल 2024: वित्त वर्ष खत्म होने पर बैंकों के अकाउंट क्लोजिंग की वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 5 अप्रैल 2024: बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और जमात-उल-विदा की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  • 7 अप्रैल 2024: रविवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 9 अप्रैल 2024: गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 अप्रैल 2024: ईद की वजह से कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
  • 11 अप्रैल 2024: ईद की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 अप्रैल 2024: महीने के दूसरे शनिवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 अप्रैल 2024: रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 अप्रैल 2024: हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेगा।
  • 17 अप्रैल 2024: श्री राम नवमी के त्योहार पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 20 अप्रैल 2024: गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 21 अप्रैल 2024: रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 अप्रैल 2024: चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 28 अप्रैल 2024: रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: सुस्त शरीर को एनर्जी से भर देंगे ये जूस, गर्मियों में रोजाना करें सेवन, दिनभर रहेंगे एक्टिव और फ्रेश

12:20 IST, March 26th 2024