पब्लिश्ड 21:12 IST, September 7th 2024
स्कूल में धमाके की जोरदार आवाज, देखते ही देखते बिछ गईं लाशें; गाजा में अबतक 70 प्रतिशत स्कूल तबाह
Israel Bombed School: इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी के एक और स्कूल पर बमबारी की है।
Israel Bombed School: इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी के एक और स्कूल पर बमबारी की है। इस बमबारी में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए।
आपको बता दें कि गाजा के स्कूलों पर लगातार हो रही बमबारी में अबतक 70 प्रतिशत से अधिक स्कूल तबाह हो गए हैं।
स्कूल में था रिफ्यूजी कैंप
फिलिस्तीनी न्यूज एजेंसी के अनुसार, इजरायली युद्धक विमानों ने उत्तरी गाजा पट्टी में जबालिया शरणार्थी शिविर में हलीमा अल सादिया सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल पर बमबारी की। संयुक्त राष्ट्र संचालित स्कूल पर हवाई हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए, जो गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद से शरणार्थियों को आवास दे रहा है।
इससे पहले, फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) के आयुक्त-जनरल फिलिप लाजारिनी ने कहा था कि गाजा में 70 प्रतिशत से अधिक संयुक्त राष्ट्र स्कूल नष्ट हो गए हैं या क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और उनमें से अधिकांश को सैकड़ों लोगों के लिए भीड़ भरे आश्रय स्थलों में बदल दिया गया है।
इजराइली हमलों में 12 से अधिक लोग मारे गए
दूसरी ओर, इजराइली हवाई हमलों के कारण गाजा पट्टी में शनिवार सुबह तक 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई। अस्पताल एवं स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह हमला ऐसे समय में हुआ, जब स्वास्थ्यकर्मी पोलियो उन्मूलन टीकाकरण के दूसरे चरण में लगे थे।
टीकाकरण अभियान की शुरुआत तब की गई जब स्वास्थ्य अधिकारियों ने फलस्तीनी क्षेत्र में 25 वर्षों के दौरान 10 माह के बच्चे में पोलियो का पहला मामला होने की पुष्टि की। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में टीकाकरण के दूसरे चरण का अंतिम दिन था।
इस बीच, इजराइल ने अपने हमले जारी रखे। अल-अवदा अस्पताल ने कहा कि मध्य गाजा के नुसेरत के शरणार्थी शिविर में हुए दो अलग-अलग हवाई हमलों में नौ लोग मारे गए, जिनके शव अस्पताल लाए गए।
ये भी पढ़ेंः मुस्लिम देश एक साथ आकर मचाएंगे तबाही! तुर्किए ने भी फूंक दिया बिगुल; अब इजरायल में मचेगा हाहाकार?
(PTI इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)
अपडेटेड 21:12 IST, September 7th 2024