Shubhamvada Pandey
सिफ्त कौर को शूटिंग का था ऐसा फितूर छोड़ डाली डॉक्टरी की पढ़ाई, पेरिस ओलंपिक में गोल्ड की उम्मीद
पेरिस ओलंपिक शुरु होने में अब बस दिनती के दिन बचे हैं। भारत की ओर से खेलों के महाकुंभ में 117 एथलीट भाग लेने वाले हैं।
Source: INSTAGRAM
भारत की ओर से शूटिंग में सिफ्त कौर समरा के बारे में जानना आप सभी के लिए बहुत जरूरी है। सिफ्ट ने अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़कर शूटिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया।
Source: INSTAGRAM
2021 में फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में नीट के जरिए एमबीबीएस में दाखिला लेने वाली सिफ्त के सामने ऐसा समय आया जब उन्हें MBBS और शूटिंग में से एक को चुनना था और सिफ्त ने शूटिंग चुनी।
Source: INSTAGRAM
सिफ्त कौर समरा के पिता तो किसान हैं, लेकिन उनका परिवार डॉक्टरों का परिवार है। उनके चार से पांच चचेरे भाई-बहन डॉक्टर हैं।
Source: INSTAGRAM
एशियन गेम्स में भारत के लिए 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में पंजाब की निशानेबाज सिफ्त कौर समरा ने स्वर्ण पदक जीता था।
Source: INSTAGRAM
पेरिस ओलंपिक में भी सिफ्त को यही उम्मीद होगी कि एशियन गेम्स की तरह ही वे भारत के लिए 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल के लिए गोल्ड ला सकें।
Source: INSTAGRAM
Next Story