Shubhamvada Pandey

पेरिस ओलंपिक में जिस जर्सी को पहनकर खेलने उतरेंगे भारतीय योद्धा, वो है बेहद खास, देखें PHOTOS

पेरिस ओलंपिक शुरु होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक में कुल 117 एथलीट हिस्सा लेंगे। खेलों का महाकुंभ कहा जाने वाला ओलंपिक 26 जुलाई से शुरु होगा।

Source: X

पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट जो जर्सी पहनेंगे वो बेहद खास होने वाली है। जिस तरह से इस बार ओलंपिक मेडल में आइफिल टावर के टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया है उस तरह ओलंपिक में भारतीय जर्सी भी कमाल है।

Source: Instagram

पेरिस ओलिंपिस में हिस्सा लेने गए भारतीय एथलीटों के लिए JSW स्पोर्ट्स की तरफ से एक खास फैब्रिक से बने जर्सी को लॉन्च किया है। यह जर्सी एथलीटों के लिए बेहद आरामदायक होने के साथ-साथ स्टैटिक रोधी होगा।

Source: Instagram

जर्सी जिस कपड़े से तैयार हुई है वो कपड़ा एथलीट के शरीर के साथ खिंचता है और उसके आकार के अनुसार ढल जाता है। इसके अलावा कपड़े में हवा का प्रवाह आसानी से होता है और गर्मी बाहर निकल जाती है।

Source: Instagram

जर्सी में ड्राईटेक प्लस तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। कपड़े से पसीने को सोख कर बाहर की तरफ ले जाती है जहां यह सूख जाता है। इससे एथलीट की त्वचा खेल के दौरान सूखी और ठंडी रहती है, और घर्षण या जलन नहीं होती।

Source: Instagram

भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने कहा कि, 'जर्सी पहनकर बहुत अच्छा लगा। मुझे सोने में लिखा 'इंडिया' बहुत पसंद आया। इससे मुझे रोंगटे खड़े हो गए।

Source: Instagram