Kajal .

Dhanteras पर भगवान धन्वंतरि को करना है खुश, तो घर पर बनाएं काजू कतली का भोग

काजू-3 कप, देसी घी-4 से 5 टी स्पून, इलायची पाउडर-1 टी स्पून, चीनी-1 कप, चांदी का वर्क और पानी। 

Source: awesomecuisine

धनतेरस के दिन काजू कतली बनाने के लिए सबसे पहले काजू के छोटे-छोटे टुकड़े कर, उन्हें मिक्सर जार में डालकर अच्छी तरह से पीस लें। 

Source: Freepik

इसके बाद पीसे हुए काजू के पाउडर को छलनी में डालकर छानें, ताकि काजू के मोटे टुकड़े अलग हो जाएं।  

Source: Freepik

इसके बाद एक कढ़ाही में आधा कप पानी और स्वादानुसार चीनी डालकर धीमी आंच पर गर्म करें।  

Source: YouTube Screengrab

जब चीनी पानी में अच्छी तरह से घुल जाए तो इसमें काजू पाउडर डाल दें। अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि ये जमने लायक गाढ़ा न हो जाए। 

Source: Freepik

जब ये अच्छी तरह से गाढ़ा हो जाए तो इसमें इलायची पाउडर और 2 चम्मच देसी घी डालकर मिक्स करके गैस बंद कर दें।

Source: Freepik

अब एक थाली में चारों ओर घी लगा दें और इसमें तैयार मिश्रण को तब तक पलटते रहें जब तक कि ये ठंडा न हो जाए।  

Source: Freepik

जब काजू कतली का मिश्रण हल्का गर्म रह जाए तो एक बटर पेपर पर थोड़ा सा घी लगाकर उसे चिकना कर लें।  

Source: Unsplash

अब तैयार काजू के मिश्रण को बटर पेपर पर डालें और बेलन की मदद से इसे मोटी रोटी के जितना बेल लें। इसके बाद इसे सेट करने के लिए फ्रिज में रख दें। 

Source: Freepik

जब ये सेट हो जाए तो इस पर चांदी का वर्क लगाकर इसे सजाएं और भगवान को इसका भोग लगाएं। 

Source: Freepik

Next Story