Kajal .

Chhath Puja पर तीसरे दिन संध्याकाल में सूर्य को इस विधि के साथ दें अर्घ्य

देशभर में छठ महापर्व की धूम है। आज छठ पूजा का तीसरा दिन है, जिसमें संध्याकाल के समय सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। आइए जानते हैं सूर्यास्त का समय, पूजा सामग्री और विधि के बारे में।  

Source: Pexels

छठ पूजा के तीसरे दिन यानी गुरुवार, 7 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को संध्याकाल का अर्घ्य दिया जाएगा। अलग-अलग राज्यों में सूर्यास्त का समय भी अलग होगा।  

Source: Freepik

में आज सूर्यास्त 05:32 बजे, में 05:05 बजे, में 05:26 बजे, में 05:30 बजे, में 05:01 बजे, में 05:07 बजे होगा। 

Source: Freepik

: तांबे का लोटा, गंगाजल, दूध, दही, शहद, गन्ना, फल, फूल, ठेकुआ, नारियल, दीपक, घी, अगरबत्ती, रोली, चंदन, कनेर के फूल। 

Source: Pinterest

छठ पूजा में एक सूप यानी की बांस की बनी टोकरी भी रखी जाती है। जिसमें सूर्य देव और छठी मैया को अर्पित करने वाले फल और पकवान रखे जाएंगे। 

Source: Unsplash

: छठ पूजा के तीसरे दिन गंगा या किसी पवित्र नदी या तलाब में स्नान करें। अगर आप घर में ही स्नान कर रहे हैं तो पानी में गंगाजल डालकर नहाएं।  

Source: freepik

इसके बाद पूजा स्थल को साफ-सुथरा करके एक चौकी स्थापित करें। चौकी पर सूर्य देव की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित लगाएं।  

Source: freepik

फिर घी का दीपक जलाएं और फल, फूल, गन्ना, ठेकुआ, और अन्य प्रसाद सामग्री को सूर्य देव को अर्पित करें। 

Source: PTI

थाली को हाथ में लेकर डूबते हुए सूर्य की ओर मुंह करके खड़े हो जाएं। मंत्रों का जाप करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दें।  

Source: Unsplash

सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद प्रणाम करें और उनसे परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करें। 

Source: Chhath Puja/Pixabay

Next Story