देशभर में छठ महापर्व की धूम है। आज छठ पूजा का तीसरा दिन है, जिसमें संध्याकाल के समय सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। आइए जानते हैं सूर्यास्त का समय, पूजा सामग्री और विधि के बारे में।
Source: Pexels
संध्याकाल अर्घ्य का समय: छठ पूजा के तीसरे दिन यानी गुरुवार, 7 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को संध्याकाल का अर्घ्य दिया जाएगा। अलग-अलग राज्यों में सूर्यास्त का समय भी अलग होगा।
Source: Freepik
दिल्ली में आज सूर्यास्त 05:32 बजे, बिहार में 05:05 बजे, उत्तर प्रदेश में 05:26 बजे, पंजाब में 05:30 बजे, पश्चिम बंगाल में 05:01 बजे, झारखंड में 05:07 बजे होगा।
Source: Freepik
सामग्री: तांबे का लोटा, गंगाजल, दूध, दही, शहद, गन्ना, फल, फूल, ठेकुआ, नारियल, दीपक, घी, अगरबत्ती, रोली, चंदन, कनेर के फूल।
Source: Pinterest
छठ पूजा में एक सूप यानी की बांस की बनी टोकरी भी रखी जाती है। जिसमें सूर्य देव और छठी मैया को अर्पित करने वाले फल और पकवान रखे जाएंगे।
Source: Unsplash
विधि: छठ पूजा के तीसरे दिन गंगा या किसी पवित्र नदी या तलाब में स्नान करें। अगर आप घर में ही स्नान कर रहे हैं तो पानी में गंगाजल डालकर नहाएं।
Source: freepik
इसके बाद पूजा स्थल को साफ-सुथरा करके एक चौकी स्थापित करें। चौकी पर सूर्य देव की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित लगाएं।
Source: freepik
फिर घी का दीपक जलाएं और फल, फूल, गन्ना, ठेकुआ, और अन्य प्रसाद सामग्री को सूर्य देव को अर्पित करें।
Source: PTI
थाली को हाथ में लेकर डूबते हुए सूर्य की ओर मुंह करके खड़े हो जाएं। मंत्रों का जाप करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दें।
Source: Unsplash
सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद प्रणाम करें और उनसे परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करें।
Source: Chhath Puja/Pixabay