Kajal .

Chhath Puja 2024: आज से छठ महापर्व की शुरुआत, इन नियमों का करें पालन

छठ पूजा के पहले दिन पवित्र नदी या घर के पानी में गंगाजल डालकर ही स्नान करें।  

Source: Pinterest

इसके बाद साफ व स्वच्छ कपड़े पहनने के बाद ही कोई काम करना शुरू करें।  

Source: freepik

छठ में नहाने के बाद घर व रसोई घर की अच्छी तरह से साफ सफाई करें।  

Source: freepik

प्रसाद की तैयारी करते समय व्रती को प्रसाद की सामग्री आदि को नमकीन या गंदे हाथों से नहीं छूना चाहिए। 

Source: Flickr

छठ के पहले दिन नहाय खाय में कद्दू-भात-चना दाल का प्रसाद बनता है, जिसे व्रतिन और परिवार के सभी सदस्य खाते हैं।  

Source: Unsplash

छठ पूजा के दौरान खरना के दिन से नमकीन चीजें खाना या छूना मना होता है।  

Source: Chhath Puja/Pixabay

इस बात का खास ध्यान रखें कि चाहें आप छठ पूजा का व्रत नहीं कर रहे हैं, लेकिन परिवार का कोई सदस्य व्रत कर रहा है तो आपको भी मांसाहारी भोजन से सेवन से बचना चाहिए।  

Source: PTI

व्रत के दौरान सात्विक भोजन ही खाना चाहिए। माना जाता है कि व्रत शुरू होने से पहले ही सात्विक भोजन करना शुरू कर देना चाहिए। 

Source: ANI

ज्यादातर व्रत में सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाता है। छठ का प्रसाद बनाने के लिए सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाता है।  

Source: Pinterest

वहीं तैयार किया गया खाना पूरी तरह से सात्विक होता है इसलिए इसमें प्याज और लहसुन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। 

Source: PTI

Next Story