Kajal .

Vastu Tips: पर्स में न रखें ये चीजें वरना हो जाएंगे कंगाल

अगर आपके पास भी पैसा आते ही खत्म हो जाता है तो आपको अपने पर्स में कुछ चीजें भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए।  

Source: Pexels

वास्तु के नियमों के अनुसार पर्स में कुछ चीजों को रखना वर्जित होता है जिससे घर-परिवार में कंगाली आती है। आइए जानते हैं इस बारे में।  

Source: Pexels

धन की हानि को रोकने के लिए पर्स में नोट को कभी भी मोड़कर न रखें।  

Source: Freepik

कटे-फटे नोटों को पर्स में न रखें, इन्हें फौरन खर्च कर दें या पर्स से बाहर निकाल कर रख दें। कटे-फटे नोट से दुर्भाग्य बढ़ता है। 

Source: Freepik

पर्स में कभी भी किसी देवी-देवता या मनुष्य की तस्वीर न रखें, इससे वास्तु दोष पड़ता है और धन की हानि होती है। 

Source: Freepik

इतना ही नहीं आपको अपने पर्स में किसी भी प्रकार का बिल नहीं रखना चाहिए।  

Source: Freepik

बेकार के कागज, कर्ज लिया गया रुपया भी पर्स में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से आपके ऊपर और कर्ज चढ़ सकता है। 

Source: Freepik

कभी भी अपने पर्स में किसी मृत व्यक्ति की तस्वीर न रखें। इससे आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। 

Source: Freepik

पर्स में चाकू, ब्लेड जैसी धारदार वस्तुएं रखने से भी बचें, इससे नकारात्मकता का संचार होता है। 

Source: Freepik

पर्स के अंदर कभी किसी तरह की चाबी न रखें। ऐसा करने से बिजनेस में धन हानि बढ़ सकती है।  

Source: Freepik

Next Story