अगर आपके पास भी पैसा आते ही खत्म हो जाता है तो आपको अपने पर्स में कुछ चीजें भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए।
Source: Pexels
वास्तु के नियमों के अनुसार पर्स में कुछ चीजों को रखना वर्जित होता है जिससे घर-परिवार में कंगाली आती है। आइए जानते हैं इस बारे में।
Source: Pexels
धन की हानि को रोकने के लिए पर्स में नोट को कभी भी मोड़कर न रखें।
Source: Freepik
कटे-फटे नोटों को पर्स में न रखें, इन्हें फौरन खर्च कर दें या पर्स से बाहर निकाल कर रख दें। कटे-फटे नोट से दुर्भाग्य बढ़ता है।
Source: Freepik
पर्स में कभी भी किसी देवी-देवता या मनुष्य की तस्वीर न रखें, इससे वास्तु दोष पड़ता है और धन की हानि होती है।
Source: Freepik
इतना ही नहीं आपको अपने पर्स में किसी भी प्रकार का बिल नहीं रखना चाहिए।
Source: Freepik
बेकार के कागज, कर्ज लिया गया रुपया भी पर्स में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से आपके ऊपर और कर्ज चढ़ सकता है।
Source: Freepik
कभी भी अपने पर्स में किसी मृत व्यक्ति की तस्वीर न रखें। इससे आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है।
Source: Freepik
पर्स में चाकू, ब्लेड जैसी धारदार वस्तुएं रखने से भी बचें, इससे नकारात्मकता का संचार होता है।
Source: Freepik
पर्स के अंदर कभी किसी तरह की चाबी न रखें। ऐसा करने से बिजनेस में धन हानि बढ़ सकती है।
Source: Freepik