Kajal .

Sunburn: धूप से झुलस गई है स्किन? तो घर बैठे करें ये आसान उपाय

सनबर्न के कारण स्किन रेड हो जाती है और इसमें जलन, इचिंग होने लगती है। ऐसे में आप आइस क्यूब से स्किन की मसाज कर सकते हैं। इससे आपको काफी हद तक राहत मिलेगी और आप अच्छा महसूस करेंगे।

Source: istock

टमाटर सनबर्न की समस्या से राहत देने में काफी हद तक कारगर है। इसके टुकड़े को आप इफेक्टेड इरिया पर लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें और फिर इसे धो लें। इससे आपको काफी राहत मिलेगी।

Source: health benefits of tomatoes

सनबर्न की समस्या से राहत पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का लेप बनाकर इसे प्रभावित हिस्सों पर लगाने के बाद 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे टैनिंग रिमूव हो जाएगी।

Source: Freepik

गर्मियो में धूप से होने वाली टैनिंग और सनबर्नी की समस्या से राहत पाने के लिए आप चंदन के लेप में गुलाबजल मिलाकर स्किन पर लगा लें। इसे कुछ देर रखने के बाद धो लें। इससे आपको काफी हद तक राहत मिलेगी।

Source: Freepik

धूप से झुलसी हुई स्किन पर आप दही और बेसन मिलाकर एक्सफोलिएट कर सकते हैं। इससे आप स्क्रब की तरह 2 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें और फिर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

Source: Freepik

खीरे में विटामिन-सी पाया जाता है, जो त्‍वचा के दाग-धब्बों को कम कर स्किन की साफ सफाई करने का काम करता है। सनबर्न होने पर आप इन्फेक्टेड एरिया पर खीरे का रस लगा सकते हैं। इससे आपको राहत मिलेगी।

Source: Unsplash

एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सनबर्न को कम करने में असरदार है। स्किन सनबर्न पर आपको एलोवेरा जेल को हल्के हाथों से लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है और फिर साधारण पानी से धो लेना है।

Source: Freepik

ग्रीन-टी सनबर्न की परेशानी को कम कर स्किन की जलन को शांत करने का काम करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को अंदर से रिपेयर कर बाहर से चमकदार बनाने का काम करते हैं।

Source: Freepik

Next Story