Kajal .

Winter Season में बढ़ते वजन को कंट्रोल करेंगे ये Easy Tips

सर्दियों में गर्म पानी का सेवन करना न सिर्फ आपकी सेहत को दुरुस्त करेगा बल्कि ये आपके वजन को कंट्रोल करने का भी काम करेगा। इसलिए सुबह उठते ही खाली पेट कम से कम दो गिलास गर्म पानी जरूर पीएं।
 

Source: Pexels

ओटमील, दलिया या मूंग दाल चिला जैसे हल्के और पौष्टिक नाश्ते का सेवन करें, जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखेगा। जिससे आपको कम भूख लगेगी और वजन कंट्रोल में रहेगा।
 

Source: Shutterstock

सर्दियों में फिट रहने के लिए आपको सिर्फ 30 मिनट का समय निकालकर हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करनी है। इससे आपका बढ़ता  वजन एकदम से कंट्रोल में आ जाएगा।
 Loss

Source: Pexels

सर्दियों में विटामिन D की कमी को पूरा करने के लिए सप्लीमेंट्स या विटामिन D युक्त आहार जैसे मछली, अंडे आदि का सेवन कर सकते हैं। इससे भी वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
 

Source: freepik

सर्दियों में कम पानी पीने की वजह से भी अक्सर वजन बढ़ने की समस्या होने लगती है।ऐसे में आपको सर्दियों के मौसम में लगातार पानी पीते रहना चाहिए।इससे आपका शरीर भी हाइड्रेटेड रहेगा।
 

Source: Canva

नींद का सीधा असर वजन पर पड़ता है। सर्दियों में पर्याप्त नींद लें, ताकि आपका मेटाबॉलिज्म सही तरीके से काम कर सके और इससे वजन भी कंट्रोल रहेगा।
 

Source: Pexels

सर्दियों में अक्सर भूख ज्यादा लगती है, ऐसे में आप पिज़्ज़ा, पास्ता या बर्गर खाने के बजाय मूंगफली, बादाम, अंकुरित दालें या ताजे फल का सेवन करें। इससे पेट भी भरेगा और वजन भी नहीं बढ़ेगा।
 

Source: Unsplash

सर्दियों में मीठी चीजों का सेवन करने से एकदम बचें। इन दिनों गर्म तली हुई चीजें खाने से भी परहेज करें। ये चीजें वजन को और बढ़ाती हैं।
 

Source: Pinterest

रात को खाना खाने के बाद रोजाना आपको 30 मिनट का वॉक करना चाहिए।इससे आपका सर्दियों में बढ़ता वजन आसानी से कंट्रोल होने लगेगा।इसे अपने वेटलॉस टिप्स में जरूर शामिल करें।
 

Source: Pexels

सर्दियों में वजन कम करने के लिए मूंग दाल, मिक्स वेजिटेबल या टमाटर सूप जैसे हल्के सूप का सेवन जरूर करें। इससे पेट भरा-भरा सा लगता है और वजन कंट्रोल में रहता है।
 

Source: Freepik

Next Story