Kajal .
ये वाला Skin Care Routine गर्मियों के लिए रहेगा सबसे बेस्ट
गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। तपती गर्मी चेहरे की चमक छीनकर स्किन को बेजान और डैमेज कर देती है। इसलिए इस मौसम में स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है।
Source: Freepik
हालांकि, कई बार गलत स्किन केयर रूटीन हमारी स्किन को हेल्दी बनाने के बजाय इसे और भी ज्यादा खराब और डल कर देता है। ऐसे में आपको सही स्किन केयर रूटीन अपनाना चाहिए।
Source: Pexels
तो चलिए जानते हैं कि गर्मियों में हेल्दी और शाइनी स्किन पाने के लिए आपको किस तरह के समर स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए।
Source: Unsplash
क्लींजिंग: गर्मियों के मौसम में फेस की क्लींजिंग जरूर करें। क्लींजिंग करने से स्किन पर जमा सारी गंदगी आसानी से निकल जाती है और चेहरा फ्रेश-फ्रेश लगने लगता है।
Source: Pexels
टोनर: क्लींजिंग करने के बाद आपको अपनी स्किन पर टोनर जरूर अप्लाई करना चाहिए। टोनर स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस कर उसे हाइड्रेटेड रखने का काम करता है।
Source: Pexels
सीरम: सीरम आपकी स्किन पर एक तरह की प्रोटेक्शन लेयर बनाकर उसे प्रोटेक्ट करने का काम करता है। साथ ही ये स्किन के अर्ली एजिंग साइन को भी कम करता है।
Source: Pexels
मॉइस्चराइजर: मौसम चाहे कोई भी हो स्किन को हमेशा मॉइस्चराइज्ड रखना बेहद जरूरी होता है। इसलिए सीरम लगाने के बाद स्किन पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।
Source: Pexels
सनस्क्रीन: ये धूप की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाने में मदद करती है। इसलिए हर 2 से 3 घंटे में स्किन पर सनस्क्रीन को अप्लाई जरूर करें। इससे टैनिंग नहीं होगी।
Source: Pexels
Next Story