Kajal .

Rain Bath: बारिश में नहाने से स्किन और बालों को होंगे गजब के फायदे

बारिश के पानी में नहाने से बाल और स्किन दोनों को कई तरह के फायदे होते हैं। चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि बारिश में नहाने से बालों और स्किन को क्या-क्या लाभ पहुंचता है।

Source: Freepik

अगर आपको जिद्दी टैनिंग हो गई है तो आपको बारिश में जरूर नहाना चाहिए। बारिश में नहाने से आपकी टैनिंग पहली ही बार में हल्की पड़ने लगेगी और स्किन में चमक आ जाएगी।

Source: Freepik

अगर आपको मुंहासों की समस्या है तो बारिश आपके लिए वरदान साबित हो सकती है। बारिश का पानी काफी ठंडा होता है, ये स्किन पर होने वाले दानों या पिंपल्स को राहत देकर उन्हें अदंर से रिपेयर करता है।

Source: Freepik

कई बार पीठ पर और शरीर के अन्य हिस्सों पर घमौरियां हो जाती है, जो बार-बार क्रीम-पाउडर लगाने के बावजूद भी ठीक नहीं होती है। ऐसे में आप बारिश में नहाकर अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

Source: Freepik

अगर आपके बाल ड्राई और खुरदरे हैं तो आपको एक बार बारिश में जरूर नहाना चाहिए। इससे आपके बाल बेहद सॉफ्ट हो जाएंगे।

Source: Freepik

बारिश के पानी में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों की शाइन लौटाकर उनके टेक्सचर में सुधार करने का काम करते हैं।

Source: Freepik

कई लोगों के सिर में गर्मियों की वजह से दाने हो जाते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए आप बारिश में नहा सकते हैं। इससे आपको काफी फायदा होगा।

Source: Freepik

बारिश में बाल अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं। साथ ही बारिश बालों की स्कैल्प में नमी को बरकरार रखने का काम करता है जिस कारण बारिश में नहाने के बाद बालों शाइन करने लगते हैं।

Source: Unsplash