Sadhna Mishra
मदर्स डे पर अपनी मां को कराना चाहते हैं स्पेशल फील, तो तोहफे में दे ये आइटम्स
मां के प्यार, त्याग और समर्पण का कर्ज तो नहीं उतारा जा सकता है, लेकिन उन्हें इन सभी चीजों के लिए धन्यवाद कहने के लिए एक दिन समर्पित किया गया है।
Source: Freepik
हर साल मई महीने का दूसरा रविवार दुनियाभर की माताओं को समर्पित होता है और इस दिन को मदर्स डे के रुप में मनाया जाता है।
Source: Freepik
ऐसे में अगर आप मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ चीजें गिफ्ट कर सकते हैं।
Source: Freepik
आपकी स्मार्ट मां को अगर आप इस मदर्स डे पर स्मार्टवॉच गिफ्ट करें तो इससे अच्छा तोहफा क्या हो सकता है।
Source: Freepik
तोहफे के रूप में देने के लिए आप इस तरह से किट के रूप में परफ्यूम भी खरीद सकते हैं।
Source: Freepik
इस मदर्स डे क्यों न मां के साथ कुछ मीठा हो जाए। अगर आपकी मां भी हैं मीठे की शौक़ीन तो आप उन्हें गिफ्ट की तरह चॉकलेट का बॉक्स दे सकते हैं।
Source: Freepik
आप अपनी मां को कुछ अलग तोहफा देना चाहते हैं, तो फार्मेसी का एक बॉक्स तैयार कर सकती हैं जिसमें फेस सीरम से लेकर पेन किलर बाम तक शामिल हो।
Source: Freepik
इसके अलावा आप अपनी मां को स्किन केयर किट भी तोहफे में दे सकते हैं।
Source: Freepik
Next Story