क्रिसमस के खास मौके पर आपकी स्किन को हाइड्रेटेड और सॉफ्ट रखना बेहद जरूरी होता है। हल्के ग्लो के लिए हाइड्रेटिंग माइस्चराइजर का इस्तेमाल करें, जिससे आपकी स्किन सर्दी में भी फ्रेश रहेगी।
Source: Pexels
क्रिसमस की पार्टी में लंबे समय तक टिके रहने वाले मेकअप के लिए एक अच्छे प्राइमर की जरूरत है। लाइट फिनिश वाला प्राइमर लगाएं, जो आपकी स्किन को स्मूद बनाए और मेकअप को लंबे समय तक स्किन पर टिकाए रखे।
Source: Unsplash
फाउंडेशन का चुनाव स्किन टोन के हिसाब से करें। क्रिसमस पर थोड़ा ग्लो और शाइन पाने के लिए आप लिक्विड फाउंडेशन या डेवी फिनिश फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका चेहरा शाइन करेगा।
Source: Pexels
चमकदार स्किन पाने के लिए पाउडर का हल्का लेयर लगाएं ताकि मेकअप सेट हो जाए और आपकी स्किन पर सर्दी के मौसम में ताजगी बनी रहे। इसे टिंटेड पाउडर के रूप में इस्तेमाल करें।
Source: Pexels
क्रिसमस के मौके पर शानदार ग्लो पाने के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। गालों के ऊपर, नोज और आंखों के कोनों पर हाइलाइटर लगाकर अपने लुक को और आकर्षक बनाएं।
Source: Unsplash
अपने चीकबोन्स पर हल्का पिंक या रेड ब्लश लगाएं, ताकि आपके गालों पर क्रिसमस की खुशी का रंग नजर आए। आप चाहे तो इसे अपनी नोज़ पर भी अप्लाई कर सकती हैं, जिससे एक सॉफ्ट और फेस्टिव लुक मिलेगा।
Source: Pexels
क्रिसमस नाइट में आंखों को और भी आकर्षक बनाने के लिए बोल्ड और सटल आईलाइनर का चुनाव करें। अगर आप चाहती हैं तो गोल्ड या सिल्वर शेड्स का आईलाइनर भी ट्राई कर सकती हैं।
Source: Pexels
क्रिसमस के रंगों को ध्यान में रखते हुए रेड, गोल्ड और शिमरी शेड्स का आईशैडो इस्तेमाल करें। ये रंग न सिर्फ क्रिसमस के माहौल के साथ मेल खाते हैं, बल्कि आपकी आंखों को भी एक शानदार और ग्लैमरस लुक देंगे।
Source: Eye Makeup
काजल से अपनी आंखों को और आकर्षक बनाएं। ये आपके पूरे मेकअप को फेस्टिव लुक देगा। यदि आप चाहती हैं तो ब्लैक या ब्राउन काजल का इस्तेमाल करें, जिससे आपकी आंखें और भी बड़ी और सुंदर दिखेंगी।
Source: Freepik
इस दिन मस्कारा लगाना बिल्कुल न भूलें। यह आपकी पलकों को लंबा और वॉल्यूमिनस बना देगा, जो क्रिसमस की रात में आकर्षण का केंद्र बनेगा।
Source: pexels
क्रिसमस पर लिपस्टिक के लिए आप लाल या डार्क रेड शेड्स चुन सकती हैं, जो क्रिसमस के जश्न के लिए परफेक्ट हैं। अगर आप लाइट लुक पाना चाहती हैं तो लाइट पिंक या रोज शेड्स का लिप बाम भी अप्लाई कर सकती हैं।
Source: Pexels