Garima Garg

Diwali 2024 Wishes: दिवाली के खास मौके पर अपनों को भेजें ये 10 संदेश

दीपों का ये पावन त्योहार, आपके लिए लाये खुशियां हजार, लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वारहमारी शुभकामनाएं करें स्वीकारदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

Source: freepik

हर घर में हो सदा, मां लक्ष्मी का डेरा; हर शाम हो सुनहरी, और महके हर सवेरा। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Source: freepik

दीवाली के इस मंगल अवसर पर, आप सभी की मनोकामना पूरी हों ! खुशियां आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ… आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये हो !!

Source: freepik

हर घर में दिवाली हो,हर घर में दिया जले, जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले, दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे, पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले…

Source: Freepik

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार, सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार, जीवन में आयें खुशियाँ आपार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।

Source: Freepik

सज्जित हो सारा संसार,आंगन आए बिराजे लक्ष्मी, करे विश्व सत्कार, मन आंगन में भर दे उजाला दीपों का त्योहार।

Source: Unsplash

दिये का प्रकाश हर पल आपके जीवन को एक नयी रौशनी दे, प्रकाश का यह पावन त्योहार आपके जीवन में सुख शांति एंव समृद्धि लेकर आये, हमारी ओर से आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Source: Freepik

सुख समृद्धि आपको मिले इस दीवाली पर, दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Source: Freepik

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार, सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार, जीवन में आयें ख़ुशियां अपार, 'शुभकामना हमारी करें स्वीकार .. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

Source: Freepik

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी रौशनी दे !बस यही प्रार्थना है भगवान से की आपकी हर मनोकामना पूरी करे !!

Source: Freepik

दोस्ती होगी जहां, वही अपनी दीपावली होंगी, चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियां होंगी, मिलेंगे जब यारो से सब यार तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी।

Source: Freepik

Next Story