Kajal .

Diwali 2024: दिवाली के दिन घर पर ऐसे बनाएं केसर मालपुआ

सामग्री: गेहूं आटा-1 कप, सूजी-1/2 कप, मावा-3 बड़े चम्मच, दूध-1 कप, चीनी-1 कप, इलायची पाउडर-1 छोटा चम्मच, सौंफ पाउडर-1/2 छोटा चम्मच।

Source: Pexels

अन्य सामग्री: केसर के धागे-1 चुटकी, काजू-कटे हुए, पिस्ता कतरन-2 छोटे चम्मच, देसी घी-तलने के लिए
 

Source: Pexels

विधि: केसर मालपुआ बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में आटा छानकर इसमें सूजी मिला लें। 
 

Source: Pexels

अब इस आटा-सूजी के मिश्रण में 2 चम्मच चीनी, इलायची पाउडर और सौंफ पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें। 
 

Source: Pexels

इसके बाद मावा को अच्छी तरह से मैश करके इस मिश्रण में मिला लें। अब इस मिश्रण का बैटर तैयार करने के लिए आप इसमें थोड़ा गुनगुना दूध डालें। 
 

Source: Pexels

ये मिश्रण न ज्यादा पतला होना चाहिए न ज्यादा गाढ़ा, बैटर को स्मूद रखने के लिए आपको इसे कम से कम 10 मिनट तक किसी बड़े चम्मच से लगातार मिक्स करना होगा। 
 

Source: Pexels

बैटर तैयार होने के बाद इसे एक या दो घंटे तक ढककर रख दें, इससे ये अच्छी तरह से फूल जाएगा।
 

Source: Pexels

इसके साथ ही मालपुआ की चाश्नी बनाने के लिए एक बर्तन में पानी लें और उसमें चीनी मिलाकर धीमी आंच पर गर्म करें।
 

Source: Pexels

जब चीनी अच्छी तरह से पानी में घुल जाए तो आप इसमें केसर के कुछ धागे डाल दें। इससे इसका कलर और स्वाद दोनों बढ़ जाएगा। 
 

Source: Freepik

अब मालपुआ तलने के लिए एक कढ़ाही को गैस पर तेज आंच पर रखें। अब इसमें घी डालें।
 

Source: Pexels

जब घी गर्म हो जाए तो इसमें करछी की मदद से मालपुआ का बैटर डालें और हल्की आंच पर पकने के लिए छोड़ दें। 
 

Source: Freepik

आप बीच-बीच में इसे शेप भी दे सकते हैं। जब ये गोल्डन-ब्राउन हो जाए तो इसे पहले से तैयार चीनी की चाश्नी में डालें। 
 

Source: Freepik

चाश्नी में 15 मिनट तक रखने के बाद इसे एक प्लेट पर निकाल लें। अब कटे हुए काजू और पिस्ता को ऊपर से गार्निश कर इसे सभी को सर्व करें।

Source: Freepik