Kajal .

न्यू ईयर पार्टी के लिए आसान Makeup Tips

प्राइमर: लम्बे समय तक चेहरे के ग्लो को बरकरार रखने के लिए पूरे फेस पर प्राइमर अप्लाई करें। इसे लगाने के बाद ही किसी भी तरह के मेकअप को चेहरे पर लगाएं।

Source: Pexels

फाउंडेशन: इसके बाद आप स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन को चेहरे पर लगाएं। आप मेकअप ब्रश की मदद इसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगा सकती हैं।

Source: Pexels

आई मेकअप: इसके बाद आखों के मेकअप के लिए काजल, मस्कारा और आईशैडो अप्लाई करें। आपका आई मेकअप ही आपके पूरे मेकअप लुक को डिफाइन करने का काम करता है।

Source: Pexels

हाइलाइटर: इसके बाद हाइलाइटर चेहरे के उन एरिया पर लगाएं जिसे आपको हाइलाइट करना है। आप इसे आई कॉर्नर, नोज, चीक बोन्स आदि पर लगा सकते हैं।

Source: Pexels

ब्लश: मेकअप लुक के हिसाब से ब्लश को लाइट या हैवी रखें। आप इसे न्यूट्रल भी रख सकती हैं। इसे सिर्फ चीक बोन्स पर ही अप्लाई करें। ये आपके लुक को अमेजिंग टच देगा।

Source: Pexels

ग्लॉसी लिप्स: चेहरे को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आप लिप्स पर कोई लाइट ग्लॉसी शेड लिप ग्लॉस अप्लाई करें।

Source: Pexels

Next Story