Kajal .
New Year Party के लिए इस तरह करें Eye Makeup
आई प्राइमर: आई मेकअप करने से पहले आंखों पर आई प्राइमर जरूर लगाएं। इससे आपका आई मेकअप लम्बे समय तक टिका रहता है। साथ ही आई मेकअप उभरकर सामने आता है।
Source: Pexels
आईशैडो: न्यू ईयर के लिए आप न्यूड या कलरफुल आईशैडो अप्लाई कर सकती हैं। ये आपकी आंखों को उभारकर उन्हें फिनिशिंग टच देने का काम करेगा।
Source: Pexels
आईलाइनर: आई मेकअप करते समय ब्लैक या कलरफुल आईलाइनर एकदम सही रहेगा। इसके लिए आप आईलाइनर की पतली या मोटी लेयर अप्लाई कर सकती हैं।
Source: Pexels
काजल: बिना काजल के किसी भी तरह का आई मेकअप अधूरा होता है। लाइनर लगाने के बाद आंखों में काजल जरूर अप्लाई करें। इसके लिए आप ब्लैक या व्हाइट काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Source: Pexels
मस्कारा: आईलैशेज को बड़ा दिखाने के लिए आप मस्कारा का इस्तेमाल जरूर करें। मस्कारा लगाने के बाद आपकी आईलैशेज बेहद लम्बी दिखेंगी।
Source: Pexels
Next Story