स्किन नरिशमेंट: सर्दियों में त्वचा ड्राई और खुरदरी हो जाती है। ऐसे में आप घी को स्किन पर लगा सकते हैं। घी में प्राकृतिक मॉइस्चराइजर गुण होते हैं, जो त्वचा को गहराई से हाइड्रेटेड करने का काम करते हैं।
Source: Freepik
रुखापन-इचिंग: घी त्वचा को सॉफ्ट बनाकर सर्दियों में होने वाली स्किन ड्राईनेस और इचिंग को दूर करता है।
Source: freepik
रिंकल्स और फाइन लाइन्स: घी के एंटी-एजिंग गुण स्किन पर दिखने वाली झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करने में मदद करते हैं, जिससे स्किन काफी फ्लॉलेस लगती है।
Source: Pexels
लिप केयर: सर्दियों में होंठों का फटना आम बात है। घी को होंठों पर लगाने से उन्हें मुलायम और हाइड्रेटेड रखा जा सकता है। इसलिए सोते समय होंठों पर घी जरूर लगाएं।
Source: Freepik
स्ट्रेच मार्क्स: घी त्वचा के लचीलेपन को बढ़ाता है और स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में मदद करता है। इससे स्किन एक समान दिखने लगती है।
Source: Freepik
स्किन ग्लो: घी त्वचा को प्राकृतिक निखार और चमक प्रदान करता है, जिससे आपकी स्किन काफी हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है।
Source: X
यूथफुल स्किन: घी में विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले कणों से बचाते हैं और त्वचा को समय से पहले बूढ़ा न होने में मदद करते हैं।
Source: Pexels
स्किन की फ्रेशनेस: घी की खुशबू त्वचा को ताजगी देती है और स्किन को हमेशा ग्लोइंग इफेक्ट देती है। इसलिए घी जरूर लगाएं।
Source: Unsplash
फटी एड़ियां: सर्दियों में पैरों और एड़ियों का फटना आम बात है। घी को पैरों और फटी एड़ियों पर लगाने से सूखान और जलन काफी हद तक ठीक हो जाती है।
Source: Unsplash
सॉफ्ट स्किन: घी के इस्तेमाल से स्किन हमेशा सॉफ्ट और शाइनी नजर आती है। इसलिए सर्दियों में स्किन पर घी लगाना बिल्कुल न भूलें।
Source: freepik