सुंरग तैयार करने की लागत 2400 करोड़ रुपये है और सीमा तक सेना की पहुंच बढ़ जाएगी। सुरंग से सोनमर्ग अब सालभर पर्यटकों के लिए खुला रहेगा।
Source: @Narendramodi-X
इस परियोजना पर मई 2015 में काम शुरू हुआ था। इसके बनने के बाद पूरे साल सड़क मार्ग से लद्दाख जाना आसान हो जाएगा।
Source: @Narendramodi-X
सुरंग लद्दाख में देश की रक्षा जरूरतों के लिहाज से महत्वपूर्ण है। यह सुरंग अंग्रेजी के अक्षर जेड के आकार की बनी हुई है।
Source: @Narendramodi-X
जेड-मोड़ सुरंग 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह सुरंग 10 वर्ष में बनकर तैयार हुई है। सोनमर्ग में शीतकालीन पर्यटन की संभानाएं बढ़ेंगी, जिसका लाभ पर्यटन उद्योग से जुड़े स्थानीय लोगों को मिलेगा।
Source: @Narendramodi-X
यह दो-लेन वाली सड़क सुरंग है. उसमें इमरजेंसी सिचुएशन के लिए बचने के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा रास्ता है। एक घंटे का सफर अब महज15 मिनट में तय होगा।
Source: @Narendramodi-X
सुरंग गगनगीर और सोनमर्ग के बीच बिना किसी बाधा के संपर्क स्थापित हो सकेगा। सुरंग से सोनमर्ग अब वर्षभर पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। बर्फबारी के बीच भी इस आरामदेय सुरंग ये यहां पहुंच सकते हैं।
Source: @Narendramodi-X
गर्मियों में लद्दाख की यात्रा आसान हो जाएगी। इस सुरंग से गगनगीर व सोनमर्ग के बीच 12 किमी की दूरी 6.5 किमी हो गई है।
Source: @Narendramodi-X