Priyanka Yadav

महाकुंभ में सिर्फ 10 मिनट में झटपट मिलेगा हर जरूरी सामान; Blinkit ने शुरू की सर्विस

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के मद्देनजर क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit ने श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई स्टोर शुरू किया है। 

Source: ANI

अब महाकुंभ में यात्रियों और श्रद्धालुओं को पूजा सामग्रियों से लेकर रोजमर्रा तक की जरूरतों का सामान 10 मिनट के अंदर डिलीवर कर दिया जाएगा।

Source: x

Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने कहा कि अस्थाई Blinkit स्टोर से दूध, दही, फल और सब्ज़ियों के अलावा चार्जर, पावर बैंक, तौलिए, कंबल, बेडशीट समेत आवश्यक सामान खरीदे जा सकेंगे।

Source: Blinkit

Triveni Sangam

Source: sheopur.nic.in

Blinkit स्टोर से पूजा की जरूरतों के सामान के साथ-साथ त्रिवेणी संगम जल की बोतलें भी खरीदी जा सकती हैं।

Source: Adobe istock

महाकुंभ मेला हर 12 सालों में एक बार आयोजित होता है। इस बार के महाकुंभ 2025 में 450 मिलियन से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। 

Source: @khushisamay

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अबतक 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

Source: ANI

महाकुंभ 2025 की शुरुआत 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर हुई थी। यह आयोजन 26 फरवरी तक चलेगा। 

Source: ANI

Next Story