Priyanka Yadav

महाकुंभ में छाए 'कबूतर वाले बाबा', 9 सालों से सिर पर डाल रखा है डेरा

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में कई साधु-संत शामिल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक 'कबूतर वाले बाबा' आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

Source: x

जूना अखाड़ा के महंत राजपुरी जी महाराज को 'कबूतर वाले बाबा' के नाम से जाना जाता है।

Source: x

बाबा के सिर पर 9 सालों से एक सफेद कबूतर बैठा हुआ है जो सोते-जागते, खाते-पीते हर वक्त उनके साथ रहता है।

Source: x

जूना अखाड़ा के महंत राजपुरी जी महाराज का कहना है कि जीवों की सेवा करना हमारा लक्ष्य है।

Source: x

उनका संदेश है, 'जीवों के प्रति सेवा करनी चाहिए। हमारी एक ही साधना है जीव सेवा परमोधर्म। हमारा सिर्फ एक यही लक्ष्य है।'

Source: x

'कबूतर वाले बाबा' के सिर पर कबूतर को डेरा डाले देख श्रद्धालु भी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।

Source: x

श्रद्धालु न केवल उन्हें देखने आते हैं बल्कि उनकी शिक्षाओं को जानकर आत्मिक शांति भी महसूस करते हैं।

Source: x

Next Story