Priyanka Yadav

प्रेमानंद महाराज की शरण में जाकर खुश हुए Virat-Anushka, भेंट में मिली ये स्पेशल चीज

क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शुक्रवार को प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे। यहां कपल के साथ उनके दोनों बच्चे वामिका और अकाय भी पहुंचे।

Source: Instagram

एक्ट्रेस ने अपने परिवार के साथ प्रेमानंद महाराज के आशीष सुने और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान अनुष्का ने महाराज जी से मन की बात की और कुछ स्पेशल मांग रखी।

Source: Instagram

अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से कहा, 'जब हम यहां आए थे तब मन में कई सवाल थे। मुझे लगा था कि मैं पूछूंगी, लेकिन यहां मौजूद लोगों ने कुछ न कुछ वैसा ही सवाल कर लिया।'

Source: PTI

अनुष्का ने आगे कहा कि जब मैं यहां आई तो मैंने आपसे मन ही मन बात की और मेरे जो भी सवाल थे पूछ लिए। उन सब के जवाब यहां पूछे गए सवालों के जरिये आपसे मिल गए।

Source: X

एक्ट्रेस ने प्रेमानंद महाराज से कहा, 'आप मुझे सिर्फ प्रेम भक्ति दे दें।' वहीं महाराज ने कहा, 'विराट-अनुष्का बहुत बहादुर हैं। संसार का सम्मान मिलने के बाद भक्ति की ओर मुड़ना मुश्किल होता है।'

Source: x

प्रेमानंद महाराज ने कपल से कहा, 'भक्ति से ऊपर कुछ नहीं है। भगवान का नाम जपो, उनके भरोसे रहो। खूब प्रेम और आनंद से रहो।'

Source: PTI

महाराज जी की ओर से अनुष्का और विराट को प्रसाद के तौर पर एक चुनरी भेंट में मिली। इससे पहले भी कपल करीब 2 साल पहले प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे थे।

Source: X

Next Story