Priyanka Yadav

California: जंगलों में लगी आग से धधक रहा लॉस एंजिल्स, कई हॉलीवुड सेलेब्स के घर हुए तबाह

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में पिछले चार दिनों से भीषण आग लगी हुई है। इसके कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है।

Source: X

लॉस एंजिल्स शहर और उसके आसपास जंगलों में लगी भीषण आग में कम से कम 10 हजार मकान, इमारतें समेत तमाम संरचनाएं जल चुकी हैं।

Source: X

इतना ही नहीं जंगल में लगी भीषण आग के कारण कई सितारों के घर तबाह हो गए। 

Source: AP

भयावह आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत तमाम हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए।

Source: imdb

आग की वजह से एक्ट्रेस जेमी ली कर्टिस, एक्टर एडम सैंडलर, बेन एफ्लेक, टॉम हैंक्स और स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स वुड को भी नुकसान हुआ है।

Source: imdb

इस त्रासदी के चलते लगभग लाखों लोगों को अपना घर खाली करना पड़ा है।

Source: x

कैलिफोर्निया में मंगलवार को लगी आग के 5 दिन बाद यानि आज भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।

Source: x

Next Story