Ruchi Mehra

सफेद मोतियों का ब्लाउज पहन इवेंट में पहुंची उर्फी जावेद, न्यू लुक से बटोरीं लाइमलाइट

उर्फी जावेद का फैशन सेंस सबसे अनोखा है। उर्फी अपने कपड़ों के साथ जिस तरह का एक्सपेरिमेंट करती हैं, शायद ही कोई दूसरा वैसा कर पाए। 

Source: Instagram

उनका ये अंतरंगी फैशन सेंस काफी सुर्खियां भी बटोरता हैं। लोग उनके लुक्स पर तरह तरह के कमेंट्स भी करते हैं। कोई उर्फी के एक्सपेरिमेंट को सराहता है, तो ज्यादातर वह ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। 

Source: Instagram

कभी सेलोटेप, कभी सेफ्टी पिन तो कभी कुछ और उर्फी हर एक चीज का कपड़ा बना लेती हैं। वह तरह तरह के चीजों से अनोखे कपड़े बनाकर पहनती हैं। 

Source: Instagram

अब उर्फी जावेद का एक नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मोतियों से बना ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं। उनका ये लुक खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 

Source: Instagram

हाल ही में उर्फी जावेद एक इवेंट में शामिल हुई, जहां से उनके फोटोज सामने आए। तस्वीरों में वह व्हाइट कलर की साड़ी के साथ यूनिक ब्लाउज पहनें नजर आ रही हैं। 

Source: Instagram

उर्फी जावेद का आउटफिट बैकलेस है। उनका ये लुक सुर्खियों में छा गया है। 

Source: Instagram

कई लोगों को तो उर्फी का ये लुक पसंद आ रहा है, तो कुछ इसके लिए उन्हें ट्रोल भी करने लगे। 

Source: Instagram

तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'अंदर कुछ पहन तो लेतीं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'फिर से वही कपड़े पहनना शुरू कर दिया।"

Source: Instagram

इससे पहले उर्फी जावेद इस बेहद ही अजीबो-गरीबो ड्रेस में हाल ही में नजर आई थी्ं, जिसके लिए भी वह काफी ट्रोल हुईं। 

Source: Instagram

अपने ऐसे ही तरह-तरह के लुक से उर्फी जावेद लाइमलाइट बटोर ही लेती हैं। बता दें कि उर्फी के इंस्टाग्राम पर 5.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 

Source: Instagram

Next Story