Sakshi Bansal
Ghajini का बन रहा सीक्वल, दो बड़े सुपरस्टार Aamir Khan और Suriya आएंगे नजर, लेकिन एक ट्विस्ट है...
आमिर खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं लेकिन उनकी एक्शन-थ्रिलर ‘गजनी’ की हमेशा एक खास जगह रहेगी। अब इसका सीक्वल भी बन रहा है।
Source: IMDb
आमिर खान की ‘गजनी’ 2008 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी जिसने आते ही अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से सबको हैरान कर दिया। इसमें उनके साथ असिन नजर आई थीं।
Source: IMDb
बता दें कि ‘गजनी’ 2005 में रिलीज हुई इसी नाम की तमिल फिल्म का रीमेक थी जिसमें सूर्या ने अहम किरदार निभाया था। इस फिल्म में भी लीड हीरोइन असिन ही थीं।
Source: IMDb
कमाल की बात ये है कि दोनों ही ‘गजनी’ का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया था। ऐसी खबरें आ रही हैं कि निर्माता अल्लू अरविंद अब तमिल और हिंदी दोनों में सीक्वल बनाने की सोच रहे हैं।
Source: IMDb
सूर्या ने पिंकविला से बातचीत में ‘गजनी 2’ का जिक्र किया और कहा कि अल्लू अरविंद सीक्वल का आईडिया लेकर उनके पास आए थे और पूछा कि क्या ये संभव है। तब एक्टर ने कहा कि हां बिल्कुल।
Source: IMDb
सूर्या ने आगे कहा कि ‘गजनी 2’ को लेकर बातचीत शुरू हो गई है और काम चल रहा है। सीक्वल बन सकता है।
Source: IMDb
रिपोर्टों से पता चलता है कि अल्लू अरविंद और मधु मंटेना हिंदी और तमिल दोनों में एक साथ ‘गजनी 2’ की शूटिंग करने की योजना बना रहे हैं। दोनों फिल्में एक साथ शूट हो सकती हैं।
Source: IMDb
सूर्या और आमिर खान दोनों ‘गजनी 2’ को लेकर उत्सुक हैं, लेकिन वे नहीं चाहते कि फिल्म को रीमेक के रूप में लेबल किया जाए। उन्होंने चिंता जताई कि पहले रिलीज होने वाली फिल्म यूनिकनेस खो सकती है।
Source: IMDb
जब उन्होंने मेकर्स से इस बारे में बात की तो अल्लू अरविंद और मधु मंटेना ने दोनों ‘गजनी’ सीक्वल को एक साथ फिल्माने और उन्हें एक ही दिन रिलीज करने का ऑफर रखा।
Source: IMDb
अब दोनों स्टार्स को फाइनल स्क्रिप्ट का इंतजार है। स्क्रिप्ट पर अभी भी काम हो रहा है, और ज्यादा डिटेल्स 2025 के मध्य तक सामने आ सकती हैं।
Source: IMDb
Next Story