Sakshi Bansal
रोम में सोनाक्षी और जहीर का दिखा रोमांस, चौथे हनीमून से शेयर की प्यार भरी तस्वीरें
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी मैरिड लाइफ को जमकर एंजॉय कर रहे हैं। कपल ने 23 जून को एक्ट्रेस के घर में शादी रचाई थी।
Source: @aslisona
सोनाक्षी और जहीर की शादी को पांच महीने हो चुके हैं और तबसे कपल चार हनीमून पर जा चुका है। बॉलीवुड कपल ने फैसला किया था कि एक बड़े हनीमून की जगह वो कई मिनी हनीमून पर जाएंगे।
Source: @aslisona
सोनाक्षी और जहीर ने हाल ही में अपनी रोम ट्रिप से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनके कुछ रोमांटिक और मस्ती भरे पल देखने को मिल रहे हैं। फैंस तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
Source: @aslisona
सोनाक्षी और जहीर हाथों में हाथ डाले रोम की सड़कों पर घूमते नजर आए। उन्होंने रोम की खूबसूरत इमारतों को निहारते हुए अपना वेकेशन बिताया।
Source: @aslisona
इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- हमने जल्दी में रोम देखा। नजारे के साथ कोजी डिनर, मस्ती भरी बगी राइड और आसपास के नजारे देखे। दो दिन अच्छे बीते।
Source: @aslisona
सोनाक्षी और जहीर लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी इटली वेकेशन की तस्वीरों के जरिए फैंस को ट्रीट दे रहे हैं। हाल ही में कपल ने अपनी शादी की 5 मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी।
Source: @aslisona
एक्ट्रेस ने इटली से एक फोटो शेयर की जिसके साथ लिखा- ‘कपल अपनी शादी की पांचवी सालगिरह अपने चौथे हनीमून पर सेलिब्रेट कर रहा है। वाइब है। वाइब है। वाइब है’।
Source: @aslisona
Next Story