Ruchi Mehra

Shraddha Arya ने दिया ट्विन्स को जन्म, इन TV सेलेब्स के भी हैं जुड़वां बच्चे

‘कुमकुम भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या और राहुल नागल के घर जुड़वां बच्चे हुए हैं। 29 नवंबर 2024 को उन्होंने ट्विंन्स को जन्म दिया। उनके एक बेटा और बेटी हुई हैं। 

Source: Instagram

श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ट्विन्स के जन्म की गुड न्यूज शेयर की। श्रद्धा से पहले ऐसे कई TV सेलेब्स हैं, जिनके जुड़वां बच्चे हैं। आइए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन शामिल है… 

Source: Instagram

फेमस TV सेलिब्रिटी कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के घर साल 2023 में दो जुड़वां बेटियों का जन्म हुआ। उनकी बेटियां एक साल की भी हो गई हैं। रुबीना-अभिनव ने अपनी नन्ही परियों का नाम एधा और जीवा रखा। 

Source: Instagram

एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े के घर भी साल 2023 में दो जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजी थीं। पंखुड़ी ने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया था। 

Source: Instagram

एक्टर सौरभ राज जैन के भी जुड़वां बच्चे हैं। साल 2017 में रिद्धिमा जैन ने ट्विन्स को जन्म दिया था। उनकी बेटी का नाम ऋषिका और बेटे का नाम ऋषिव है।

Source: Instagram

करणवीर बोहरा और तीजे सिद्धू के भी दो जुड़वा बेटियों के पैरेंट्स हैं। उनकी ट्विन्स बेटियों का नाम दोनों ने बेला और विएना है। जुड़वां बेटियों के बाद उनके घर एक और बेटी ने जन्म लिया। 

Source: Instagram

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान जुड़वां बेटियों के पैरेंट्स हैं। गौरी ने एक बेटी और बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम निवान और कात्या है।

Source: Instagram

एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया के भी दो जुड़वा बेटों हैं। उनकी 16 साल की उम्र में शादी की थी और 17 साल की उम्र में ट्विन्स बच्चों की मां बनी थीं। उन्होंने अकेले बेटों की परवरिश की है।

Source: Instagram

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह भी जुड़वा बेटों के पैरेंट्स हैं। साल 2017 में सरोगेसी के जरिए कपल के घर ट्विन्स हुए थे। उनके बेटों के नाम रेयान और कृषांक है। 

Source: Instagram

Next Story