Sakshi Bansal

600 करोड़ की फिल्म देने वाले राजकुमार चाहकर भी नहीं खरीद सकते 6 करोड़ की कार! कहा- EMI चल रही...

हिंदी सिनेमा में इस समय चारों ओर केवल राजकुमार राव ही छाए हुए हैं। उनकी फिल्म 'स्त्री 2' ने 600 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाकर इतिहास रच दिया है। 
 

Source: Varinder Chawla

इन दिनों राजकुमार की एक और फिल्म थिएटर में लगी हुई है जिसका नाम है 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो'। इस कॉमेडी फिल्म में वो तृप्ति डिमरी संग रोमांस करते नजर आए।
 

Source: Varinder Chawla

जहां राजकुमार बैक-टू-बैक फिल्में देकर दर्शकों के दिलों-दिमाग पर सवार हैं। वहीं, इस बीच उन्होंने खुलासा किया है कि इतना कमाने के बाद भी वो छह करोड़ की गाड़ी नहीं खरीद सकते।
 

Source: Varinder Chawla

Unfiltered by Samdish संग बातचीत में राजकुमार ने कहा कि वो इतने अमीर नहीं जितना लोग उन्हें समझते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो संतुष्ट हैं तो उन्होंने हामी भरी लेकिन कहा कि उनके अंदर भूख भी है। 
 

Source: Instagram

जब होस्ट ने बैंक बैलेंस की बात की एक्टर ने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा- ‘यार सच कहूं तो इतना पैसा है नहीं, जितना लोगों को लगता होगा कि ये तो भाई 100 करोड़। इतना नहीं है। भाई, EMI चल रही है’।
 

Source: instagram

उन्होंने आगे कहा- ‘घर लिया हुआ है, उसकी EMI है अच्छी खासी। तो मतलब ऐसा भी नहीं है कि नहीं है पर ऐसे वाला भी नहीं कि आज मन किया तो शोरूम में जा के सीधा 6 करोड़ की गाड़ी ले लूं’। 
 

Source: Varinder Chawla

जब राजकुमार से पूछा गया कि 6 करोड़ नहीं तो क्या वो 50 लाख रुपए की कार खरीद सकते हैं। एक्टर ने कहा कि वो ले सकते हैं लेकिन इसपर भी खूब चर्चा होगी। 
 

Source: Varinder Chawla

उन्होंने कहा कि इसे लेकर वो थोड़ा चिंतित हो जाएंगे लेकिन 20 लाख के आसपास वो आराम से गाड़ी खरीद सकते हैं। राजकुमार ने कहा कि रातोंरात किसी एक्टर को बहुत पैसा मिल जाए तो उसका दिमाग खराब हो सकता है। 
 

Source: Varinder Chawla

बता दें कि राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। इसमें श्रद्धा कपूर भी नजर आई थीं।
 

Source: IMDb

फिलहाल राव की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' सिनेमाघरों में लगी हुई है। राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित फिल्म ने 3 दिनों में करीब 18.65 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
 

Source: IMDb