Sakshi Bansal

Bigg Boss 18 को लेकर हुए बवाल पर निया शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया असल में हुआ क्या था

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा को लेकर ऐसी अफवाहें थीं कि वे ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा ले रही हैं। फिर जब प्रीमियर रिलीज हुआ तो फैंस उन्हें ना देखकर निराश हो गए।
 

Source: instagram

निया शर्मा को ‘इश्क में मरजावां’, ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘जमाई राजा’ जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता है। फिर उनके ‘बिग बॉस 18’ में आने की खबरें आईं जिसके बाद फैंस उत्साहित हो गए। 
 

Source: Nia Sharma

‘बिग बॉस 18’ का जब प्रीमियर एपिसोड आया तो पता चला कि निया शर्मा शो का हिस्सा नहीं हैं। फैंस ने चैनल पर ‘झूठा हाइप’ बनाने के लिए जमकर हमला बोला। 
 

Source: Nia Sharma

अब निया शर्मा ने पिंकविला से बातचीत में सफाई दी है कि असल में हुआ क्या था और वो टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा क्यों नहीं हैं।
 

Source: Nia Sharma

उन्होंने कहा कि ‘कलर्स ने मुझे आखिरी मिनट में बताया। मैं लाफ्टर शेफ्स इंटीग्रेशन के लिए जाने वाली थी लेकिन ऐलान के कुछ दिन बाद लाफ्टर शेफ्स कैंसिल हो गया’।

Source: instagram

निया शर्मा ने आगे कहा कि ‘तो मैं जब जाने वाली थी और नहीं जाने वाली थी, ये पूरी चीज बज पैदा करने के लिए थी। और मुझे लगता है कि चैनल वाले बहुत अच्छे से इसमें सफल हुए’।

Source: instagram

उन्होंने कहा कि ये प्लानिंग पहले से हो गई थी और मैं कुछ लिख भी नहीं पाई। मैंने हंबली माफी मांगी। उसके बावजूद मुझे काफी बुरा-भला कहा गया। निया ने कहा कि ये सबकुछ कलर्स ने किया, उनकी स्ट्रेटेजी थी।

Source: instagram

निया ने कहा कि मैं कलर्स के लिए काम कर रही हूं तो अगर उन्होंने मेरा नाम यूज कर लिया तो ये पूरी तरह से सही है। मुझे लगा कि मुझे उनसे माफी मांगनी चाहिए। प्यार के लिए आभारी हूं।

Source: instagram

निया ने कहा कि उन्होंने भी इस मजाक में कलर्स का साथ दिया। ये एक खूबसूरत हाइप था और एक समीक्षा थी जिसे मैंने खुद बहुत लंबे समय के बाद देखा। वर्ना लोग केवल मेरे बोल्ड कपड़ों के बारे में बात करते हैं।

Source: instagram

दरअसल, 'खतरों के खिलाड़ी 14' के ग्रैंड फिनाले में फिल्ममेकर और होस्ट रोहित शेट्टी ने बताया था कि 'बिग बॉस 18' में जाने वाली निया शर्मा पहली कंफर्म सदस्य हैं। तबसे बज बन गया।

Source: instagram