Ruchi Mehra

Cannes में पहली बार दिखा भोजपुरी स्टार का जलवा, रेड कार्पेट पर उतरकर एक्टर ने रचा इतिहास

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में भारतीय सेलिब्रिटीज का जलवा देखने को मिल रहा है। कई इंडियन सितारे इवेंट में लाइमलाइट लूटते नजर आ रहे हैं।

Source: X

हालांकि इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐसा कुछ देखने को मिला, जो पहले कभी नहीं हुआ। रेड कारपेट पर पहली बार भोजपुरी हीरो का जलवा देखने को मिला।

Source: Instagram

भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू पहले ऐसे कलाकार बने हैं, जिन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर चलने के मौका मिला है।

Source: Instagram

प्रदीप पांडे चिंटू ने कान्स फिल्म फेस्टिवल की अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।

Source: Instagram

प्रदीप पांडे ने कैप्शन में लिखा, "सिर्फ मैं नहीं.. बल्कि मेरे साथ पूरा भोजपुरी समाज, भोजपुरी भाषा, पूरा भोजपुरी सिनेमा परिवार, भोजपुरी का सम्मान कान के रेड कारपेट कर खड़ा है।"

Source: Instagram

उन्होंने आगे यह भी कहा कि जहां खड़ा होने का सपना दुनिया के सभी कलाकार देखते हैं, उसके रेड कारपेट पर सबके आशीर्वाद और दुआओं से मुझे चलने का मौका मिला।

Source: Instagram

उन्होंने इसे अपने जिंदगी का ऐतिहासिक पल बताया, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे।

Source: Instagram

बता दें कि कान्स में प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म 'अग्नि साक्षी' का पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च किया गया है। चिंटू कान्स में भोजपुरी भाषा का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले स्टार बन गए हैं।

Source: Instagram

Next Story