Ruchi Mehra

88 साल के धर्मेंद्र से प्रेग्नेंट दीपिका तक... सितारों में दिखा वोटिंग को लेकर खासा उत्साह; PHOTOS

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें फेज के लिए वोटिंग जारी है। मुंबई में भी आज वोट पड़ रहे हैं। ऐसे में फिल्म जगत के कई बड़े चेहरे भी आज वोट डालते नजर आएंगे।

Source: PTI

कोई अपने परिवार के साथ तो कोई सितारा अकेले ही अपने हक और इस जिम्मेदारी दोनों को निभाते हुए पोलिंग बूथ पहुंचा, जिनकी तस्वीरें भी सामने आई है।

Source: PTI

88 साल के धर्मेंद्र मुंबई के जुहू इलाके में वोट डालने पहुंचे थे। उन्हें इस दौरान चलने में भी दिक्कत हो रही थीं, फिर भी वो अपने इस जिम्मेदारी को निभाते नजर आए।

Source: Instagram

एक्टर रणवीर कपूर अपनी प्रेग्नेंट वाइफ दीपिका पादुकोण के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे। वह इस दौरान दीपिका पादुकोण का खासा ध्यान रखते हुए नजर आए।

Source: PTI

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी फैमिली के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे। वह पिता राकेश रोश और बहन सुनैना रोशन के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। वोट डालने के साथ उन्होंने पोज भी दिए।

Source: PTI

राजकुमार राव भी अपने काम से समय निकालते हुए आज मतदान करने के लिए पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने अपनी फोटो क्लिक कराई। एक्टर ने कहा कि हम सब की देश के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

Source: PTI

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने मुंबई में मतदान किया। वोट डालने के बाद वह स्याही वाली उंगली दिखाकर फोटो क्लिक कराते नजर आए।

Source: PTI

एक्ट्रेस विद्या बालन ने मुंबई के खार इलाके में एक स्कूल में वोट डाला। उन्होंने इस दौरान उमस भरे मौसम की ओर इशारा करते हुए कहा, "आज तो वोटिंग करने में पसीना निकल गया।"

Source: PTI

मनोज बाजपेयी ने मुंबई में वोटिंग बूथ पर पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने कहा, "ये सबसे बड़ा उत्सव है और सभी को अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए।"

Source: PTI

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने मुंबई के सेंट ऐनी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

Source: PTI

Next Story