Sakshi Bansal

मां की शादी का दुपट्टा, नानी का हार… चूड़ा सेरेमनी पर कृति खरबंदा का खास लुक

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने 15 मार्च को शादी की थी। अब एक्ट्रेस ने अपनी चूड़ा सेरेमनी से तस्वीरें शेयर की हैं जिनका उनकी नानी से खास कनेक्शन था।

Source: instagram

कृति खरबंदा ने अपनी चूड़ा सेरेमनी की झलक दिखाते हुए फैंस को ये भी बताया कि वो रस्म उनके लिए कितना इमोशनल थी।

Source: instagram

कृति ने चूड़ा सेरेमनी पर बेहद सिंपल सी नियॉन साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ड्रॉप-ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया।

Source: instagram

कृति ने जो ज्लेवरी और दुपट्टा पहना था, उसका उनकी मां और नानी से खास रिश्ता है। दुपट्टा उनकी मां की शादी का था।

Source: instagram

वहीं, कृति खरबंदा ने चूड़ा सेरेमनी पर जो हार पहना था, वो उनकी नानी मां का था। एक्ट्रेस ने बताया कि ये उनके बचपन का सपना था।

Source: instagram

Next Story