Sakshi Bansal
Ram Charan के बर्थडे पर फैंस को तोहफा, 'गेम चेंजर' का पहला गाना रिलीज, कियारा संग आए नजर
साउथ सुपरस्टार राम चरण ने अपने 39वें बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। उनकी फिल्म 'गेम चेंजर' का पहला गाना रिलीज हो गया है।
Source: Youtube
राम चरण की आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' का गाना ‘जारागांडी’ रिलीज हो गया है जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी भी हैं।
Source: Youtube
राम चरण ने गाने का पोस्टर शेयर किया है जिसमें वह पर्पल कलर के कुर्ते में नजर आ रहे हैं।
Source: Youtube
कियारा आडवाणी ने भी सेट से राम चरण के साथ फोटो शेयर की और लिखा- ‘मेरे प्यारे आरसी को हैप्पी बर्थडे। ये रहा हमारा मेगा मास ब्लास्ट। जश्न शुरू होने दें’।
Source: Youtube
ये राम चरण का तमिल डेब्यू है जिसमें वह डबल रोल निभा रहे हैं। शंकर फिल्म 'गेम चेंजर' का निर्देशन कर रहे हैं।
Source: YouTube
Next Story