Sakshi Bansal

सेलिब्रेशन तो बनता है… कियारा आडवाणी ने इंडस्ट्री में 10 साल पूरे होने पर ऐसे मनाया जश्न

कियारा आडवाणी को फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने केक काटकर सेलिब्रेट किया।

Source: @kiaraaliaadvani/instagram

कियारा आडवाणी ने 10 साल पहले फिल्म ‘फगली’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। तबसे लेकर अब तक वह कई हिट फिल्में दे चुकी हैं और फैंस की फेवरेट बन गई हैं।

Source: @kiaraaliaadvani/instagram

बॉलीवुड में 10 साल पूरे होने पर कियारा ने अपने फैंस से मुलाकात की। उन्होंने जश्न की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- दस साल का सेलिब्रेशन तो बनता है।

Source: @kiaraaliaadvani/instagram

कियारा ने 8 महीने की उम्र में पहली बार कैमरा फेस किया था जब वो अपनी मां के साथ बेबी प्रोडक्ट के एक ऐड में नजर आई थीं। फिर 2014 में फिल्म 'फगली' से डेब्यू किया।

Source: @kiaraaliaadvani/instagram

अबतक कियारा ‘एमएस धोनी’, ‘कबीर सिंह’, ‘गुड न्यूज’, शेरशाह, 'भूल भुलैया 2', 'जुगजुग जीयो' और 'सत्यप्रेम की कथा' जैसी फिल्में दे चुकी हैं।

Source: @kiaraaliaadvani/instagram

Next Story