Sakshi Bansal

राज कपूर की फेवरेट पोती थीं करिश्मा, अब तैमूर और राहा में भी है यही खूबी

करीना कपूर ने खुलासा किया है कि उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर उनके दादा राज कपूर की फेवरेट थीं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
 

Source: stylebyami/instagram

कपूर सिस्टर्स करिश्मा और करीना हाल ही में नेटफ्लिक्स के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंची थीं जहां दोनों ने अपने खानदान के कई मजेदार राज खोले।

Source: instagram

करीना कपूर ने एक सेगमेंट में खुलासा किया कि करिश्मा उनके दादा राज कपूर की पसंदीदा पोती थीं क्योंकि उनकी आंखें शोमैन की तरह नीली थीं।

Source: instagram

बेबो ने कहा कि कैसे करिश्मा का ये फीचर उनके बेटे तैमूर अली खान और रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की बेटी राहा से भी मिलता है। उन दोनों स्टार किड्स की भी नीली आंखें हैं। 
 

Source: Varinder Chawla

इसी शो में करिश्मा ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें करीना कपूर और सैफ अली खान के रिलेशनशिप के बारे में कब और कैसे पता चला था और उस समय उनका रिएक्शन कैसा था।
 

Source: Twitter

करिश्मा ने बताया कि वो लंदन में थीं जब उनकी छोटी बहन करीना का उनके पास फोन आया। करिश्मा सड़क पर चल रही थीं और करीना ने उनसे कहीं बैठने के लिए कहा। तब शॉपिंग करते हुए करिश्मा सोफे पर बैठीं।
 

Source: Image credit: @therealkarismakapoor

करिश्मा कपूर ने कहा- करीना मुझसे कुछ कहना चाहती थी लेकिन उससे पहले उसने मुझसे बैठने के लिए कहा। मुझे समझ नहीं आया उसने ऐसा क्यों कहा लेकिन लंदन स्टोर में एक सोफे पर मैं बैठ गई।
 

Source: Karisma Kapoor/Instagram

तब करीना ने अपनी बड़ी बहन से फोन पर कहा- बात ऐसी है कि मैं सैफ से प्यार करती हूं। हम दोनों साथ में हैं और एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। 
 

Source: Varinder Chawla

करिश्मा ने बताया कि कैसे ये सुनकर वह हैरान रह गईं थीं और उन्होंने सोफे को कसके पकड़ लिया था। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि सैफ उनके काफी अच्छे दोस्त थे इसलिए ये खबर उनके लिए शॉकिंग थी।

Source: instagram

शो के दौरान करीना ने ये भी बताया कि कैसे वो दिन में 4-5 बार अपनी बहन करिश्मा से फोन पर बात करती हैं और पहला मौका मिलते ही उनसे मिलने पहुंच जाती हैं। उनके पति सैफ करिश्मा से जलते हैं।
 

Source: Instagram

Next Story