बेटे तैमूर को लेकर तंजानिया पहुंचीं करीना कपूर खान, उठाया जंगल सफारी का लुत्फ
करीना कपूर खान इन दिनों फिल्म ‘क्रू’ की सफलता को एंजॉय कर रही हैं। वह हाल ही में अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ तंजानिया गई हैं जिसकी उन्होंने झलक दिखाई।
Source: Varinder Chawla
बेबो ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी तंजानिया ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं।
Source: @kareenakapoorkhan/instagram
वे इन तस्वीरों में जंगल सफारी का लुत्फ उठाती दिख रही हैं। उनका ऑल डेनिम लुक सोशल मीडिया पर छा गया है।
Source: @kareenakapoorkhan/instagram
बाद की फोटोज में उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान भी नजर आ रहे हैं जो कैप लगाकर फुल वेकेशन मोड में दिख रहे हैं।
Source: @kareenakapoorkhan/instagram
फैंस को मां-बेटे की ये बॉन्डिंग काफी पसंद आ रही है। साथ ही, लोगों ने सैफ अली खान और जेह बाबा को भी मिस किया।